दिल्ली में सरकार बनाने के लिए गुजरात भवन सक्रिय

श्रवण शुक्ल, दिल्ली से

Webdunia
WD
नई दिल्ली। दिल्ली में बहुमत से दूर भाजपा को जादुई आंकड़े तक पहुंचाने के लिए गुजरात भवन से कवायादों का दौर शुरू हो चुका है। दिल्ली में स्पष्ट बहुमत न मिलने के कारण अब भाजपा के आला नेताओं ने सरकार बनाने के लिए गुजरात भवन में बैठक कर भविष्य के लिए रणनीतियां बनाना शुरू कर दी है जिसकी शुरुआत रविवार शाम से हुई, जब भाजपा के राष्टीय नेताओं समेत प्रदेश भाजपा के कई दिग्गज भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय में आने के बाद गुजरात भवन में तलब हुए।

पांचो राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के बाद जहां भाजपा तीन राज्यों में स्पष्ट बहुमत के साथ शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी कर रही है वहीं दिल्ली में भाजपा को बहुमत के लिए अभी 4 विधायकों की आवश्यकता है। इसे लेकर गुजरात भवन सक्रिय होता नजर आ रहा है।

सूत्रों के अनुसार दिल्ली में भाजपा की सरकार के लिए जादूई आंकड़े का प्रबंध कैसे किया जाए यह आला नेताओं के लिए सबसे बडी चुनौती बना हुआ है। हालाकि मुंडका से निर्दलीय विधायक भाजपा को अपना समर्थन दे सकते है लेकिन सूत्रों के अनुसार गुजरात भवन के सामने यह चुनौती बना हुआ कि सत्ता के जादूई आंकड़े को छूने के लिए बाकि बचे 3 विधायकों को समर्थन कैसे प्राप्त किया जाए।

सूत्रों के अनुसार दिल्ली जनादेश को भाजपा के आलानेता पचा नहीं पा रहे हैं क्योंकि 8 सीट वाली कांग्रेस भाजपा की प्राकतिक विपक्ष है तो वहीं 28 विधायकों के साथ वर्तमान में आमआदमी पार्टी मुख्य विपक्ष उभर कर आई है, जो पहले ही समर्थन न देने व न लेने का ऐलान कर चुकी है। बाकि दो अन्यों के समर्थन के बाद भी भाजपा जादूई आंकड़े तक पहुंच पाने में सक्षम नहीं है। इसे भाजपा नेता दिल्ली में दुबारा चुनाव के संकेत मान रहे है।

सूत्रों के अनुसार बैठक में भाजपा नेता इसी परिस्थति का तोड़ खोजते नजर आए। बैठक में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी, दिल्ली प्रभारी नीतिन गडकरी, अरूण जेटली, समेत भाजपा राष्टीय व दिल्ली प्रदेश के कई नेताओं ने शिरकत की।

Show comments

जरूर पढ़ें

CJI चंद्रचूड़ की टिप्पणी पर SC जजों ने जताई आपत्ति, जानिए क्या कहा

सावधान! नए रैपर में एक्सपायरी दवाएं तो नही खा रहे आप

उमर अब्दुल्ला को याद आए अटल जी, हम दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं

INDIA की 7 गारंटी, 10 लाख नौकरियां, 450 रुपए में गैस सिलेंडर

रायबरेली में राहुल गांधी, कहा- जब भी यहां आता हूं, रिश्ता और गहरा हो जाता है

सभी देखें

नवीनतम

कितनी गहरी है डोनाल्ड ट्रंप से पीएम मोदी की दोस्ती, अमेरिकी राष्ट्रपति को किस तरह दी बधाई?

अमेरिकी चुनाव में भारतीय मूल के इन 6 दिग्गजों ने मारी बाजी

हमने असंभव को संभव कर दिखाया, जीत के बाद बोले डोनाल्‍ड ट्रंप, एलन मस्‍क का भी किया जिक्र

US Election results 2024 LIVE: ट्रंप को जनता ने स्पष्‍ट बहुमत दिया, एलन मस्क ने किया ऐलान

विजयपुर और बुधनी उपचुनाव में ट्रंपकार्ड होगा मोहन सरकार का महिला आरक्षण का दांव!