दिल्ली में हुआ 67 फीसदी मतदान

Webdunia
गुरुवार, 5 दिसंबर 2013 (00:33 IST)
FILE
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को हुए मतदान में रिकॉर्ड 67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। मतदान के लिए लोग बड़ी संख्या में बाहर निकले। ओखला विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर रात 9.30 बजे तक मतदान हुआ।

इससे पहले दिल्ली में 1993 में सर्वाधिक 61.75 फीसदी मतदान हुआ था। आज शाम पांच बजे के बाद करीब 1.7 लाख लोगों ने मतदान किया।

भाजपा ने कांग्रेस को चौथी बार आने से रोकने के लिए भरसक प्रयास किए, वहीं पहली बार मैदान में उतरी अरविंद केजरीवाल की आप पार्टी ने भी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर दोनों बड़े दलों को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। दिल्ली के कुल 1.19 करोड़ मतदाताओं में से करीब 80 लाख ने 810 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस जहां एक बार फिर सत्ता में आने के लिए आतुर है, वहीं हर्षवर्धन की अगुवाई में भाजपा और केजरीवाल के नेतृत्व में आप ने भी पूरी ताकत लगा दी है।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजयदेव ने शाम को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि मतदान करीब 66 प्रतिशत रहा है। चुनाव में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। उन्होंने बताया कि शाम करीब छह बजे तक लगभग 70,000 लोग कतारों में खड़े थे।

आज दिल्ली में हुआ मतदान यहां पिछले दो दशक में हुए सभी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में एक रिकॉर्ड है। आज सुबह सबसे पहले मतदान करने वालों में उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हर्षवर्धन आदि शामिल रहे।

अपने राजनीतिक कॅरियर के सबसे कड़े मुकाबले का सामना कर रहीं शीला दीक्षित ने कहा कि वह चुनाव परिणामों को लेकर आशान्वित हैं। इस बार के चुनाव में महंगाई और सत्ता-विरोधी लहर मुख्य मुद्दे हैं जो 15 साल से सत्ता में बैठी कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं।

सोनिया गांधी ने मतदान करने के बाद दिल्ली चुनावों में अपनी पार्टी की लगातार चौथी बार जीत का विश्वास जताया। उन्होंने निर्माण भवन मतदान केंद्र में वोट डालने के बाद मुस्कराते हुए कहा कि हम जीतेंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि शीला दीक्षित ने दिल्ली में बहुत अच्छा काम किया है। मुझे लगता है कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगी। कुछ जगहों से ईवीएम में खराबी की भी शिकायतें आईं लेकिन बाद में उन्हें सुधार लिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि हमने कुल 112 ईवीएम को बदला।

5 बजे शाम के बाद 1.72 लाख लोगों ने की वोटिंग : दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदाताओं के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। एक अनुमान के मुताबिक पांच बजे शाम में मतदान का निर्धारित समय खत्म होने के समय 1.7 लाख लोग कतार में खड़े थे, जिसके बाद चुनाव आयोग ने मतदान जारी रखने का फैसला किया।

चुनाव आयोग ने कहा कि ओखला निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर करीब साढे नौ बजे रात तक मतदान हुआ। एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि शाम में 5 बजे तक 1.72 लाख मतदाता कतार में खड़े थे। इसलिए हमने कतार में खड़े लोगों को मतदान के लिए अनुमति देने का फैसला किया चाहे यह देर शाम तक चलता रहे। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

CJI चंद्रचूड़ की टिप्पणी पर SC जजों ने जताई आपत्ति, जानिए क्या कहा

सावधान! नए रैपर में एक्सपायरी दवाएं तो नही खा रहे आप

उमर अब्दुल्ला को याद आए अटल जी, हम दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं

INDIA की 7 गारंटी, 10 लाख नौकरियां, 450 रुपए में गैस सिलेंडर

रायबरेली में राहुल गांधी, कहा- जब भी यहां आता हूं, रिश्ता और गहरा हो जाता है

सभी देखें

नवीनतम

MVA की महाराष्ट्र में गारंटी, महिलाओं को हर माह 3000, सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा

हरदोई जिले में ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर में 11 लोगों की मौत

पति नहीं बनाता शारीरिक संबंध, पत्नी की यूपी पुलिस से गुहार

CM धामी बोले- उत्तराखंड में नहीं चलेगा धर्मांतरण, अतिक्रमण, भूमि और थूक जिहाद

बांग्लादेश में फिर बवाल, इस्कॉन को बताया आतंकवादी समूह, हिन्दू समुदाय नाराज