दृष्टि बाधित भाई-बहन ने डाला वोट

Webdunia
बुधवार, 4 दिसंबर 2013 (22:58 IST)
PTI
नई दिल्ली। बल्ली मारान निर्वाचन क्षेत्र में मतदान करने आए लोगों में आज दो दृष्टि बाधित भाई-बहन भी थे, जो अपनी तमाम दुश्वारियों के बावजूद एक नागरिक का कर्तव्य निभाने के लिए आए थे।

दृष्टि बाधित 33 वर्षीय प्रियंका और पैर में चोट के कारण प्लास्टर बांधे और बैसाखी का सहारा लिए उसका भाई 30 वर्षीय गोल्डी वोट डालने पहुंचे। अपनी मां के साथ दोनों भाई बहन दिल्ली 6 की तंग गलियों और भीड़भाड़ को पार करते हुए आए ।
प्रियंका ने वोट डालने के बाद बड़े गर्व के साथ अपनी स्याही लगी उंगली दिखाई। उसने उत्साहित लहजे में कहा, ‘यह एक नागरिक का कर्तव्य है। मैं भी अपना वोट डालकर अपने देश की सेवा करना चाहती हूं।’

यह पूछे जाने पर कि किस चीज ने उन्हें राजनीतिक घटनाक्रम में हिस्सेदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया? प्रियंका ने कहा ‘हमें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है और यह उनके समाधान का तरीका है।’

उसने कहा, ‘मैं रेडियो सुनती हूं और खुद को घटनाक्रम तथा मुद्दों से अपडेट रखती हूं।’ गोल्डी ने बताया कि टाइफाइड के कारण प्रियंका की आंखों की 90 फीसदी रोशनी चली गई थी। प्रियंका मानसिक रूप से भी विकलांग है और कई बार वह अपनी उम्र के हिसाब से व्यवहार नहीं करती है।

यह पूछे जाने पर कि इन दुरूह परिस्थितियों में भी वह वोट डालने क्यों पहुंचे? गोल्डी ने कहा ‘समस्याओं से मुक्ति का यह एकमात्र रास्ता है। महंगाई, बिजली के बिल और पानी की कीमतें बेतहाशा बढ़ रही हैं। यह मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास है।’
( भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

CJI चंद्रचूड़ की टिप्पणी पर SC जजों ने जताई आपत्ति, जानिए क्या कहा

सावधान! नए रैपर में एक्सपायरी दवाएं तो नही खा रहे आप

उमर अब्दुल्ला को याद आए अटल जी, हम दोस्त बदल सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं

INDIA की 7 गारंटी, 10 लाख नौकरियां, 450 रुपए में गैस सिलेंडर

रायबरेली में राहुल गांधी, कहा- जब भी यहां आता हूं, रिश्ता और गहरा हो जाता है

सभी देखें

नवीनतम

कौन हैं तुलसी गबार्ड, जिन्हें मिल सकती है डोनाल्ड ट्रंप सरकार में बड़ी भूमिका

मनोज जरांगे क्यों नहीं लड़े महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव?

Donald Trump : जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने किया अमेरिका में स्वर्णिम युग लाने का वादा

क्या हैं स्विंग स्टेट जिन्होने बनाया डोनाल्ड ट्रंप को 47वां अमेरिकी राष्ट्रपति?

डोनाल्ड ट्रंप के US राष्ट्रपति बनने से दुनिया में गहराएगा जलवायु संकट