भाजपा-आप के कार्यालयों में जश्न, कांग्रेस मुख्यालय में सन्नाटा

Webdunia
रविवार, 8 दिसंबर 2013 (22:01 IST)
नई दिल्ली। भाजपा और आम आदमी पार्टी के कार्यालयों में रविवार जश्न का माहौल था जबकि कांग्रेस मुख्यालय पर सन्नाटा पसरा रहा। पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा के अशोक रोड स्थित केन्द्रीय कार्यालय पर सुबह शुरूआती रुझान मिलने के साथ ही जश्न शुरू कर दिया था।

FILE

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी भी रंग में दिखे और कुछ समय के लिए खुद ही ढोल बजाने लगे। कुछ समर्थक भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के पोस्टर लेकर आए थे । पंडित पंत मार्ग स्थित राज्य पार्टी कार्यालय पर भी यही नजारा था ।

आप के हनुमान रोड स्थित कार्यालय पर सुबह से भीड जमा होने लगी थी। जब पता लगा कि आप संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने मुख्यमंत्री शीला दीक्षित से बढत ले ली है तो लोग एक दूसरे को बधाइयां दे रहे थे। आप कार्यकर्ता भ्रष्टाचार विरोधी गीत गा रहे थे और उनके हाथों में झाडू थे (आप का चुनाव निशान) लोगों ने गुलाल लगाया और मिठाइयां बांटीं ।

दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर जब कुमार विश्वास ने ऐलान किया कि केजरीवाल ने शीला को 25864 मतों से हरा दिया है, तो आप कार्यकर्ताओं ने गगनभेदी नारे लगाए ।

भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हषर्वर्धन के कृष्णा नगर स्थित आवास पर भी खुशी का माहौल था। वर्धन हालांकि शांत और संयत दिख रहे थे लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और नारेबाजी की। कई लोग वर्धन को बधाई देने उनके आवास पहुंचे ।

दूसरी ओर कांग्रेस मुख्यालय पर माहौल एकदम उलट था। यही हाल आईटीओ स्थित पार्टी के राज्य कार्यालय का था। कुछ एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रविवार सुबह शीला दीक्षित के मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित आवास पर हवन किया लेकिन उसके बाद धीरे धीरे माहौल में सन्नाटा छाने लगा। साहस का परिचय देने के लिए शीला दोपहर लगभग एक बजे खुद आवास से बाहर निकलीं।

( हम) बेवकूफ हैं ना, ए टिप्पणी थी दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की, जब उनसे सवाल किया गया कि क्या उनकी पार्टी इस शहर के लोगों का मूड भांपने में विफल रही, जहां उसने 15 साल शासन किया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट ने मंजूर की, 20 दिसंबर को अगली सुनवाई

Kuno नेशनल पार्क से आई बुरी खबर, चीता नीरवा के 2 शावकों की मौत

BJP ने मल्लिकार्जुन खरगे से कहा- राहुल गांधी को बदलें EVM को नहीं