भाजपा विधायक दल की बैठक आज

श्रवण शुक्ल, दिल्ली से

Webdunia
मंगलवार, 10 दिसंबर 2013 (00:25 IST)
WD
नई दिल्ली। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाने को लेकर सोमवार को नतीजे आने के दुसरे दिन भाजपा अध्यक्ष विजय गोयल ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि भाजपा कभी भी जोड़-तोड़ करके सरकार नहीं बनाएगी। उन्होंने कहा कि हम एक अच्छे विपक्ष की भूमिका का निर्वाहन करने के लिए तैयार हैं। मंगलवार को दिल्ली चुनाव प्रभारी नितिन गडकरी, भाजपा के शीर्ष नेता थावरचन्द गहलोत समेत दिल्ली में भाजपा के सभी निर्वाचित विधायक एक बैठक करेंगे, जिसके बाद भविष्य की रणनीतियां तय होंगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने पार्टी को सर्वाधिक सीटें दी हैं लेकिन भाजपा के पास सरकार बनाने के लिए जरुरी संख्या बल नहीं है, इसलिए पार्टी जनता द्वारा दिए गए जनमत के अनुसार ही कार्य करेगी। गोयल ने आम आदमी पार्टी से समर्थन लेने की बात पर कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इसके साफ संकेत पहले ही दे दिए हैं कि भाजपा आप पार्टी से समर्थन नहीं लेगी।

भाजपा कार्यालय में पसरा रहा सन्नाटा : दिल्ली विधानसभा के नतीजे आने से पूर्व दिल्ली भाजपा कार्यालय पर बज रहे ढोल-नगाड़े और बंट रही मिठाईयों पर परिणाम सामने आने के बाद विराम लग गया है। सोमवार को पार्टी कार्यालय पर भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विजय गोयल और तीन-चार विधायकों के अलावा पार्टी का और कोई भी बड़ा नेता नजर नहीं आया।

भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हर्षवर्धन भी कार्यालय से नदारद ही रहे। खबर है कि दिल्ली चुनाव प्रभारी नितिन गडकरी के आवास पर सुबह हुई बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे। हालांकि कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की अच्छी-खासी संख्या मौजूद थी लेकिन वे भी पार्टी की बनने वाली सरकार के दिवास्वप्न मे खोए नजर आए।

Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा