‘आप’ का दावा, 38-50 सीटें हासिल होंगी

Webdunia
रविवार, 1 दिसंबर 2013 (22:48 IST)
FILE
नई दिल्ली। एक न्यूज पोर्टल द्वारा हाल ही में अपने कुछ नेताओं के खिलाफ किए गए स्टिंग ऑपरेशन के बावजूद आम आदमी पार्टी (आप) ने आज दावा किया कि 4 दिसंबर को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों में उसे 38 से 50 सीटें हासिल होंगी।

अपने सर्वेक्षण के नतीजों के चौथे और पांचवें दौर के नतीजे जारी करते हुए ‘आप’ के नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी के खिलाफ किए गए स्टिंग ऑपरेशन के बावजूद उनका अनुमान है कि पार्टी का मत प्रतिशत 35.6 होगा और चुनावों में उन्हें 38 से 50 सीटें हासिल होंगी।

‘आप’ के पक्ष में ‘लहर’ होने का दावा करते हुए यादव ने कहा कि ओपिनियन पोलों के जरिए इसका अंदाजा लगाना तो मुश्किल है पर कुछ ऐसे संकेत हैं जो इसकी तस्दीक करते हैं।

सर्वेक्षण का पांचवां और अंतिम दौर 17 विधानसभा क्षेत्रों में कल संचालित किया गया। इसमें 1,643 लोगों की राय जानी गई। सर्वेक्षण के नतीजे बताते हैं कि ‘आप’ को 36 फीसदी, भाजपा को 27 फीसदी और कांग्रेस को 26 फीसदी मत मिलेंगे।

यादव ने कहा, ‘जब मुख्यमंत्री उम्मीदवार को चुनने के बारे में लोगों से पूछा गया तो केजरीवाल सर्वेक्षण की शुरुआत से ही साफ तौर पर विजेता रहे हैं। सर्वेक्षण का पहला दौर फरवरी में शुरू किया गया था। जहां तक केजरीवाल की बात है, चौथे और पांचवें दौर में हालात बदले नहीं हैं।’

‘आप’ नेता ने दावा किया कि उनकी पार्टी मुस्लिमों और दलितों के बीच मत प्रतिशत (36-36 प्रतिशत) कांग्रेस के साथ बराबर पर रखने में कामयाब रही है।

यादव ने कहा, ‘दलितों का बसपा से मोहभंग हुआ है। उनके मत कांग्रेस को नहीं जा रहे । उम्मीद है कि वे मत ‘आप’ के खाते में आएंगे।’ ‘आप’ नेता ने स्वीकार किया कि स्टिंग ऑपरेशन से पार्टी की संभावनाओं में थोड़ी कमी तो आई है। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

पहले सोनाक्षी सिन्‍हा अब बाबा रामदेव पर कुमार विश्‍वास ने दिया विवादित बयान, ये क्‍या बोल गए

फडणवीस ने बीड में सरपंच हत्या मामले पर कहा, विपक्ष हर घटना का राजनीतिकरण कर रहा

बेटे की बारात में नाचने के लिए बुलाईं 20 रूसी डांसर, सड़क पर लगा जाम

कौन हैं अवध ओझा जिन्‍होंने केजरीवाल को बता दिया कृष्ण का अवतार, कहा वो तो भगवान हैं?

video : चंडीगढ़ निगम की बैठक में हाथापाई, आंबेडकर और संविधान पर भिड़े AAP-BJP पार्षद

सभी देखें

नवीनतम

DGCA ने Akasa Air पर लगाया 10 लाख का जुर्माना, यात्री सेवा में कमी का है मामला

बिहार में पुरुष सरकारी शिक्षक को मिला 'मातृत्व अवकाश', बाद में विभाग ने स्वीकारी गलती

LIVE: 5 राज्यों में नए राज्यपाल, अजय भल्ला को मणिपुर, आरिफ खान को बिहार की जिम्मेदारी

महाराष्ट्र में 2024 के दौरान महायुति की सत्ता में वापसी, सरपंच की हत्या और परभणी में हिंसा का बना गवाह

डल्लेवाल ने लड़खड़ाती आवाज में कहा, या तो हम जीत जाएंगे या मर जाएंगे