Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Delhi Violence : निर्दोष मारे गए बेटे की मां बोली, मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Delhi Violence : निर्दोष मारे गए बेटे की मां बोली, मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा
, शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020 (12:26 IST)
नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कर्दमपुरी में अस्मतुल भी सीएए को लेकर जारी धरने पर बैठी थी। 23 साल का जवान बेटा फैजान अपने काम पर गया हुआ था। उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि जिस दिन वह घर लौटेगी तो फैजान को खो चुकी होगी। उसका आरोप है कि उसके बेकसूर बेटे को पुलिस ने मारा है।
उस दिन भी वह धरने पर बैठी थी। अचानक इलाके में हिंसा फैल गई और यह खबर अस्मतुल के घर पहुंची तो उसके बेटे फैजान को अपनी मां की चिंता हुई, वह उसी समय काम से घर लौटा था। वह मां को बचाने आया लेकिन उन्हें बचाते-बचाते वह खुद हिंसक के भंवर में फंस गया।
 
मोहम्मद फैजान (23) की मां अस्मतुल ने रोते हुए बताया कि पुलिस ने कर्दमपुरी की पुलिया पर चल रहे धरने पर कार्रवाई शुरू कर दी और फैजान को पकड़ लिया। पुलिस ने उसे बहुत पीटा और इलाज भी नहीं कराया। फैजान के परिवार का यह भी दावा है कि सोशल मीडिया पर वायरल जिस वीडियो में पुलिस 5 लड़कों को कथित रूप से सड़क पर लिटाकर पीट रही है और 'जन-गण-मन' गवा रही है, उसमें एक फैजान भी है।
 
अस्तमुल के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वे रोती जाती हैं और बताती जाती हैं कि मैं सोमवार को धरने पर बैठी हुई थी, मेरा बेटा घर में था। उसे पता चला कि बाहर झगड़ा हो गया है। वह मुझे लेने के लिए कर्दमपुरी पुलिया पर गया था। लेकिन पुलिस ने प्रदर्शन स्थल पर आंसू गैस के गोले छोड़ दिए और वहां धुआं छा गया और वह सड़क की तरफ चला गया, जहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने फैजान को बहुत पीटा। उसका 4 और लड़कों के साथ सड़क पर पड़े वीडियो वायरल है जिसमें पुलिस 5 लड़कों को पीट रही है और राष्ट्रगान गवा रही है। कर्दमपुरी पुलिया पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ महिलाओं का 1 महीने से ज्यादा समय से शांतिपूर्ण धरना चल रहा था।
 
अस्मतुल बताती हैं कि इसके बाद पुलिस उनके बेटे को पकड़कर ज्योति नगर थाने ले गई और वहां भी उसे पीटा और इलाज नहीं कराया।
 
वे बताती हैं कि मैं उसकी तलाश में जीटीबी अस्पताल गई और हर कमरे में अपने बेटे को ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद मैं थाने गई और उसकी फोटो दिखाकर पूछा तो पुलिसकर्मी ने बताया कि वह यहीं है। मैंने कहा कि उससे मिलवा दो। लेकिन पुलिस ने न तो मिलवाया और न ही दिखाया।
वे बताती हैं कि मैं रात 1 बजे तक थाने में बैठी रही। मैं बुधवार सुबह फिर थाने गई, जहां पुलिस वाले कहने लगे कि इसे भी बंद करो। उन्होंने कहा कि मैं पार्षद के पास गई और उन्होंने थानेदार से बात की जिसके बाद शाम को मेरे बेटे को छोड़ा गया। मंगलवार रात पुलिस ने मेरे बेटे को छोड़ा। उसकी हालात काफी खराब थी।
 
फैजान के पड़ोसी इमरान भारती ने बताया कि पुलिस के छोड़ने के बाद फैजान को घर ले आए तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। सड़क पर दंगे भड़के होने के कारण उसे अस्पताल नहीं ले जा पा रहे थे तो बड़ी मुश्किल से किसी तरह लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल ले जा पाए, जहां उसकी तबीयत और बिगड़ गई और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अभी घरवालों को फैजान की लाश भी नहीं मिली है और अस्मतुल रो-रोकर बेहाल हो रही हैं।
 
इसके अलावा धरना स्थल पर 32 साल के मोहम्मद फुरकान की भी मौत हो गई। इस मामले में भी परिजन दावा कर रहे हैं कि फुरकान पुलिस की गोलीबारी का शिकार हुआ। फुरकान के भाई इमरान ने बताया कि 24 फरवरी को शाम करीब 5.30 बजे मुझे कॉल आई कि मेरे भाई को गोली मार दी गई, लेकिन मुझे इस पर यकीन नहीं हुआ, क्योंकि मैं 1 घंटा पहले उससे घर पर मिलकर गया था।
 
वे बताते हैं कि मैंने उसे कॉल की, पर उसने फोन नहीं उठाया तो मुझे शक हुआ। इसके बाद कुछ लोगों का मेरे पास फिर कॉल आया कि मेरे भाई को ऑटो में डालकर अस्पताल लेकर गए हैं। मैं जीटीबी अस्पताल भागा, जहां आपातकाल वार्ड में मैंने अपने भाई को तलाश किया लेकिन मुझे वहां फुरकान नहीं, उसकी लाश मिली।
 
इमरान ने बताया कि 32 साल के फुरकान शादीशुदा थे और उनके 2 बच्चे हैं। 4 साल की एक लड़की है और 2 साल का बेटा है। उनकी शादी 2014 में हुई थी।
 
उन्होंने बताया कि कर्दमपुरी में महिलाओं के प्रदर्शन स्थल पर सामने की तरफ से पुलिस या अर्द्धसैनिक बलों ने हमारे टेंट पर आंसू गैस के गोले छोड़े और गोलियां चलाईं। इसी गोलीबारी में मेरे भाई फुरकान के पैर में गोली लग गई। उनके अलावा 3-4 लोगों को गोली लगी थी। बाकी लोग बच गए लेकिन मेरे भाई की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई में कई महिलाएं भी जख्मी हुई हैं। इमरान ने कहा कि हम कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं।
 
कर्दमपुरी के आम आदमी पार्टी के पार्षद साजिद खान ने कहा कि उनके पास आई सूचना के मुताबिक इलाके में 3 लोगों की मौत हुई है और कई घायल हैं। अभी घायलों की सटीक संख्या की जानकारी नहीं है और घायलों में एक शख्स के सिर में गोली लगी है। वह लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका ऑपरेशन होना है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बालाकोट एयर स्ट्राइक पर राजनाथ बोले, आतंकवाद पर भारत ने दिया स्पष्ट संदेश