ओशो का 'सक्रिय ध्यान'

Webdunia
ND

यह ध्यान विधि ओशो द्वारा अविष्कृत है। दुनिया भर में इस ध्यान विधि की धूम है। बहुत से धार्मिक और योग संगठन अब इस ध्यान विधि को थोड़ा-सा बदलकर नए नाम से कराते हैं और उन्होंने इसके माध्यम से करोड़ों रुपए का व्यापार खड़ा कर रखा है। हम यहाँ सक्रिय ध्यान पद्धति को संक्षिप्त में लिख रहे हैं।

पाँच चरणों में किया जाने वाले इस सक्रिय ध्यान को खड़े होकर किया जाता है। जिसकी अवधि कुल एक घंटा है। प्रत्येक चरण 10-10 मिनट का होता है, लेकिन आप चाहे तो इसे शुरुआत में आधा घंटा अर्थात 5-5 मिनट का कर सकते हैं।

1. प्रथम चरण : महा भस्रिका
शुरुआत होती है तेज, गहरी तथा अराजकपूर्ण भस्रिका से भी अधिक तीव्रता से ली गई श्वास-प्रश्वास की स्थिति से। श्वास का यह झंझावात तन-मन को झकझोर देता है।

ND

2. दूसरा चरण : भाव रेचक
चीखें, चिल्लाएँ, नाचें, गाएँ, रोएँ, कूदें, हँसें या फिर शरीर को इस कदर हिलाएँ-डुलाएँ की जैसे कोई भूत आ गया हो। पूरी तरह से पागल हो जाएँ।

3. तीसरा : हू...हू...ह ू
अब बाजू ऊपर उठा कर रखें और जितनी गहराई से संभव हो 'हू' की ध्वनि करते हुए ऊपर-नीचे कूदें। पूरी लय और ताकत से 'हू' का उच्चारण करते हुए कूदें, उछलें।

4. चौथा चरण : स्टॉप ध्या न
एकदम रुक जाएँ। स्थिर रहें। हिले-डूलें नहीं। जो भी आपके साथ घट रहा है उसके प्रति साक्षी रहें, क्योंकि एकदम रूकने के बाद ऊर्जा पुन: संग्रहित होने लगेगी।

ND
5. पाँचवाँ चरण : उत्सव मनाए ँ
जैसे थकने के बाद जो शांति मिलती है उसका उत्सव मनाएँ। नृत्य करें या मौन होकर ध्यान मुद्रा में बैठ जाएँ। इस अनुभव को दिन भर की अपनी चर्या में फैलने दें।

सावधानी : यह ध्यान सर्वप्रथम समूह में ही किया जाता है फिर जब इसे करना सिख जाएँ तो अकेले भी कर सकते हैं। इससे पूर्व इस लेख को पढ़कर अकेले करने का प्रयास कदापी न करें। गंभीर रोग से ग्रस्त व्यक्ति ध्यान प्रशिक्षक या चिकित्सक की सलाह लें।

लाभ : कोशिका में विद्युत का संचार होता है तथा फेफड़ों में जमा हुई जहरीली हवा बाहर निकल जाती है। दमित भावनाओं से मुक्ति मिलती है। मन की ग्रंथियाँ खुलती है। शरीर की अनावश्यक चर्बी घटकर शरीर ऊर्जा और फूर्ति से भर जाता है। शरीर के सभी रोगों में यह लाभदायक माना जाता है। यह ध्यान विधि व्यक्ति को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

सक्रिय ध्यान के लाभ हेतु किसी भी ओशो ध्यान शिविर में शामिल हुआ जा सकता है, क्योंकि सक्रिय ध्यान को समूह में ही किए जाने का लाभ है। (वेब‍दुनिया डेस्क)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मार्गशीर्ष अमावस्या पर पितरों को करें तर्पण, करें स्नान और दान मिलेगी पापों से मुक्ति

जानिए क्या है एकलिंगजी मंदिर का इतिहास, महाराणा प्रताप के आराध्य देवता हैं श्री एकलिंगजी महाराज

Saturn dhaiya 2025 वर्ष 2025 में किस राशि पर रहेगी शनि की ढय्या और कौन होगा इससे मुक्त

Yearly Horoscope 2025: वर्ष 2025 में 12 राशियों का संपूर्ण भविष्‍यफल, जानें एक क्लिक पर

Family Life rashifal 2025: वर्ष 2025 में 12 राशियों की गृहस्थी का हाल, जानिए उपाय के साथ

सभी देखें

धर्म संसार

01 दिसंबर 2024 : आपका जन्मदिन

धनु संक्रांति कब है क्या होगा इसका फल?

01 दिसंबर 2024, रविवार के शुभ मुहूर्त

01 दिसंबर 2024 को सुबह एक ही समय नजर आएंगे चांद और सूरज

शनि प्रकोप से मुक्ति के लिए उपाय