Diwali Outfit Ideas 2023: दिवाली के लिए 5 स्पेशल आउटफिट आइडिया

Webdunia
Diwali Outfit Ideas 2023: हिंदू धर्म में दिवाली का त्यौहार बहुत खास होता है। धनतेरस से लेकर भाई दूज तक यह त्योहार 5 दिन के लिए बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन घर को सुंदर रंग और डेकोर आइटम से सजाया जाता है। साथ ही मां लक्ष्मी की पूरी विधि विधान के साथ पूजा भी की जाती है। इस दिन नए कपड़े खरीदे जाते हैं और उन्हें पहनकर माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है।

इस दिन नए कपड़ों का बहुत महत्व होता है। साथ ही आज के समय में दिवाली पार्टी भी आयोजित की जाती हैं और दिवाली पूजा होने के बाद लोग अपने दोस्तों और पड़ोसियों से भी मिलते हैं। इस दिवाली 2023 खास दिखने के लिए आप इन diwali outfit ideas 2023 को ट्राई कर सकते हैं....

1. इस दिवाली के लिए यह लुक बहुत खास है। आप इस तरह का वन शोल्डर टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट या लहंगा पहन सकती हैं। इस तरह के लुक में आप ओपन हेयर रखें और कम से कम ज्वेलरी पहनें। दिवाली पार्टी के लिए यह लुक बहुत शानदार है। 

2. अगर आप इस दिवाली सिंपल पर क्लासी लुक वियर करना चाहती हैं तो यह लुक आपके लिए परफेक्ट है। आप ब्लैक इनर या फुल स्लीव ब्लैक टॉप के साथ इस तरह का हैवी लहंगा या स्कर्ट पहने। यह कॉम्बिनेशन आपके लुक को बैलेंस करेगा। ब्लैक टॉप के साथ ब्लैक मेटल की ज्वेलरी पहनें जिससे आपका लुक ज्यादा अच्छा लगेगा। 

3. अलिया भट्ट का यह लुक काफी फेमस, सिंपल और एलिगेंट है। आप इस लुक की मदद से अपना दिवाली स्पेशल ऑउटफिट तैयार कर सकती हैं। इस लुक के लिए आप किसी भी साड़ी का लहंगा और ब्लाउज बनवा सकती हैं। साथ ही ऑनलाइन भी आपको इस तरह के ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे। 

4. अगर आपको वाइट पहनना पसंद है तो यह लुक आपके लिए परफेक्ट है। इस तरह के इंडो वेस्टर्न ड्रेस काफी ज्यादा ट्रेंड में रहते हैं जो देखने में एलिगेंट और डिसेंट लगते हैं। आप इस सिंपल ऑउटफिट को ब्लैक मेटल ज्वेलरी के साथ खास बना सकते हैं। आप इस पर कई तरह की ब्लैक मेटल ज्वेलरी वियर कर सकते हैं। 

5. Diwali party outfit ideas के लिए यह ऑप्शन भी काफी बेहतरीन है। आज के समय में co-ord set काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं। इस तरह की ड्रेस को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए आप नेट की शर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे यह लुक और भी ज्यादा ग्लेमरस लगेगा।
ALSO READ: Diwali Mehndi Design: दिवाली पर लगाएं ये सुंदर मेंहदी

सम्बंधित जानकारी

Show comments

किचन की ये 10 गलतियां आपको कर्ज में डुबो देगी

धन प्राप्ति के लिए मां लक्ष्मी के 12 पावरफुल नाम

रात में नहीं आती है नींद तो इसके हैं 3 वास्तु और 3 ज्योतिष कारण और उपाय

मोहिनी एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा, जानें शुभ मुहूर्त

32 प्रकार के द्वार, हर दरवाजा देता है अलग प्रभाव, जानें आपके घर का द्वार क्या कहता है

Char Dham Yatra : छोटा चार धाम की यात्रा से होती है 1 धाम की यात्रा पूर्ण, जानें बड़ा 4 धाम क्या है?

देवी मातंगी की स्तुति आरती

Matangi Jayanti 2024 : देवी मातंगी जयंती पर जानिए 10 खास बातें और कथा

कबूतर से हैं परेशान तो बालकनी में लगाएं ये 4 पौधे, कोई नहीं फटकेगा घर के आसपास

Panch Kedar Yatra: ये हैं दुनिया के पाँच सबसे ऊँचे शिव मंदिर

अगला लेख