ऑफिस में न करें ये गलतियां

वेबदुनिया डेस्क

Webdunia
गुरुवार, 14 जून 2012 (15:59 IST)
FILE
हम सब अपने-अपने बॉस से चिढ़ते हैं। बॉस हमसे इतना काम करवाते हैं। हमारे हर काम में उन्हें खामियां नजर आती हैं। हर काम में उन्हें आइंस्टीन के फार्मूले से भी ज्यादा परफेक्शन चाहिए। ये ऑफिस की कॉमन बातें हैं।

हम सबके सामने अपने बॉस की बुराई करते हैं। लेकिन हो सकता है कि बॉस भी हमारे बारे में ऐसा ही सोचते हों। हम नीचे आप के लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिन्हें पढ़कर आपको खुद ही अहसास हो जाएगा कि आखिर ऑफिस में आप क्या गलतियां कर रहे हैं। अगर नीचे लिखी कमियों को दूर कर लिया जाए तो आप भी बॉस के चहेते बन सकते हैं।

देर से आना- कल ट्रैफिक जाम था। परसों बाई नहीं आई। उससे पहले अलार्म नहीं बजा। ये बातें सबके साथ होती हैं, लेकिन देरी से आना बॉस के चिढ़ने की बड़ी वजह है। जब वे आपसे पहले ऑफिस पहुंचते हैं तो उनका खून खौल जाता है। उन्हें लगता है कि आप एक आलसी आदमी हैं जिसे ऑफिस की कोई परवाह नहीं।

इनिशिएटिव की कमी- बॉस को बिलकुल पसंद नहीं है कि आप कोई इनिशिएटिव न लें। हर छोटी-बड़ी बात के लिए बॉस को तंग करना ठीक नहीं। अब अगर नेट नहीं चल रहा है तो बजाय बहाना बनाने के आप टेक डिपार्टमेंट को फोन कीजिए और काम खत्म।

जरूरत से ज्यादा- हां, अगर आप ये इनिशिएटिव कुछ ज्यादा ही लेंगे तो भी गड़बड़ है। बॉस चाहते हैं कि जितना आपसे कहा जाए उतना ही करें। उन्होंने आपको एक क्लाइंट को फॉलो करने को कहा है तो आप दिन में दस बार फोन कर रहे हैं। क्लाइंट के ऑफिस ही चले गए। साथ में प्रपोजल की फोटोकॉपी और फूलों का गुलदस्ता भी ले गए। बॉस को गुस्सा तो आएगा।

इधर की उधर- केंटीन में चाय ठंडी मिली तो आप लगे शिकायत करने। लिफ्ट वाला तंग करता है तो आपने मुद्दा बना दिया। ये सब बातें बॉस को पसंद नहीं आतीं और सहयोगियों की बुराई तो कतई नहीं। इससे नेगेटीव एनर्जी तो पैदा होती ही है, साथ ही काम पर भी असर पड़ता है। बॉस को यह बात सख्त नापसंद होगी।

बॉस की बुराई- कहीं आप अपने बॉस की कमियां तो सबके सामने नहीं गाते? दूसरे डिपार्टमेंट में जाकर ये तो नहीं बताते कि आपके बॉस किस मुश्किल में हैं और उन्हें उनके बॉस से डांट पड़ी है। अगर हां, तो बॉस को आपसे चिढ़ना लाजमी है।

बॉस की मजबूरी- कंपनी को बेस्ट रिजल्ट देना आपके बॉस की जिम्मेदारी है, लेकिन उनकी टीम अगर उनका सहयोग नहीं करती और कंपनी की परवाह नहीं करती तो वे कुछ भी नहीं कर पाएंगे। कई बार आपकी तरह आपके बॉस को भी लगता है कि जाने दो यार, लेकिन वे ऐसा बिलकुल नहीं कर सकते। आपको उनका पॉइंट ऑफ व्यू समझना होगा।

दोस्ती, बिलकुल नहीं- अगर आपको लगता है कि बॉस के साथ पर्सनल बातें करके, दोस्ती करके आपको कुछ फायदा होगा तो आप गलत हैं। उन्हें पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को शेयर करना बिलकुल पसंद नहीं। और न ही आपके दोस्ताना बिहेवियर का अप्रेजल में आपको कोई फायदा होगा। वहां तो बस काम बोलेगा।

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Rate : सस्ता हुआ सोना, कीमतों में 1200 से ज्यादा की गिरावट

भारत को चीन कोई खतरा नहीं, Sam Pitroda के बयान से Congress का किनारा, BJP ने बताया गलवान के शहीदों का अपमान

Apple का सस्ता मोबाइल, iphone 15 से कम कीमत, मचा देगा तूफान, जानिए क्या होंगे फीचर्स

दिल्ली में आज क्‍यों आया भूकंप, वरिष्‍ठ वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

सभी देखें

नवीनतम

क्या है माइक्रो-रिटायरमेंट, क्यों बन रहा है जेन Z की नई पसंद

NTA ने किया JEE Main 2025 के रिजल्ट्स का ऐलान, 14 कैंडिडेट्स को 100 परसेंटाइल

Petrol Diesel Price: सप्ताह के प्रथम दिन पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम जारी, जानें कीमतें

UGC ने भर्ती और पदोन्नति संबंधी मसौदा नियमों पर प्रतिक्रिया प्राप्त करने की समय सीमा बढ़ाई

NEET UG परीक्षा का पैटर्न बदला, NTA ने जारी किया नोटिस, जानिए क्‍या हुआ बदलाव