इंट्रोडक्‍शन से डालें इंप्रेशन

Webdunia
ND
आपका परिचय ऐसा होना चाहिए कि सामने वाला व्यक्ति आपसे हाईली इंप्रेस हो जाए। कई मर्तबा लोग क्‍वालि‍फाइड, स्‍कि‍ल्‍ड और हार्डवर्किंग होने पर भी केवल इसलिए रिजेक्ट कर दिए जाते हैं क्योंकि उनका इंट्रो देने का तरीका सामने वाले को पसंद नहीं आता। कहा भी गया है, 'फर्स्ट इम्प्रेशन इज द लास्ट इम्प्रेशन'।

अपना इंट्रोडक्‍शन देना भी एक आर्ट है। आप अपने आपको जिस तरीके से प्रेंजेंट करेंगे, आपकी इमेज भी वैसी ही बनेगी। अपने को प्रभावशाली ढंग से व्यक्त करने के लिए आपको बोलचाल का प्रभावी तरीका आना चाहिए। अगर आप बातचीत के तरीके में थोड़ी कॉन्‍शस रहते हैं और डि‍सि‍प्‍लि‍न से काम लेते हैं तो आप खुद को एक्‍प्रेस करने के तरीके में वजन ला सकते हैं। इसके लिए आपको इन बातों को अमल में लाना होगा :

1. कोई अगर आपसे आपका परिचय पूछे तो उसे अपने बारे में संक्षिप्त व स्पष्ट रूप से उसकी नजरों में नजरें मिलाते हुए बताएँ।

2. जितना पूछा जाए उतना ही बताएँ। यदि कोई बात स्पष्ट करने के लिए किसी संदर्भ का जिक्र करना पड़े तो उसे संक्षिप्त में करें।

3. तेज बोलना, बिना रुके बोलना आपके प्रभाव को कम करेगा। इसलिए आप इससे बचें।

4. परिचय सिर्फ अपना ही दें, किसी को अनावश्यक रूप से अपने घर-परिवार के बारे में न बताएँ।

ND
5. जिस विषय पर बात की जा रही हो, उसी संदर्भ में बात करें। अन्य विषयों को बातचीत में शामिल न करें।

6. बात करते समय बीच-बीच में उँगलियाँ न चटकाएँ, इससे बातचीत का क्रम टूटता है और आपकी उदासीनता झलकती है। सामने वाले को खीझ भी महसूस होने लगती है।

7. बातचीत करते समय जरूरत से ज्यादा मुस्कुराएँ नहीं।

8. बात के दोहराव से भी ऊब होती है। किसी बात को दो-तीन बार न बोलें। इससे आपकी अस्थिरता छलकती है।

9. सामने वाले के साथ बात करते-करते अलग ही ख्यालों में खो जाना सामने वाले का अपमान है। इस आदत से बचें।

10. ध्यान रखिए, बातचीत में आपके विचार ही नहीं, उच्चारण भी स्पष्ट हों।

11. आवाज में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव न हो। उतार-चढ़ाव का प्रदर्शन गायकों के लिए ही अच्छा होता है।

12. हाथों की मुद्रा बात करने के अंदाज को सपोर्ट करती हुई हो, न कि खलल पैदा करने वाली।

13. जब भी बात करें, तो दिल और दिमाग को कहीं और न भटकाए। अपनी बात ऊर्जा से लबरेज अंदाज में कहें। यथासंभव दूसरों की सहायता करें।

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Rate : 7 दिनों बाद सस्ता हुआ सोना, इतने गिरे दाम

EVM के डेटा को न करें डिलीट, EC को SC ने क्यों दिया ऐसा आदेश, मेमोरी और माइक्रोकंट्रोलर को लेकर प्रक्रिया की जानकारी भी मांगी

Stock market : 5 दिन की गिरावट में निवेशकों को लगा 16.97 लाख करोड़ रुपए का फटका, किन कारणों से लगातार गिर रहा है शेयर बाजार

लोगों में आक्रोश, PM मोदी को अमेरिका को देना चाहिए कड़ा संदेश, ट्रंप की बैठक से पहले फूटा शशि थरूर का गुस्सा

काली कमाई का RTO का करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा अब ईडी की रिमांड पर

सभी देखें

नवीनतम

NTA ने किया JEE Main 2025 के रिजल्ट्स का ऐलान, 14 कैंडिडेट्स को 100 परसेंटाइल

Petrol Diesel Price: सप्ताह के प्रथम दिन पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम जारी, जानें कीमतें

UGC ने भर्ती और पदोन्नति संबंधी मसौदा नियमों पर प्रतिक्रिया प्राप्त करने की समय सीमा बढ़ाई

NEET UG परीक्षा का पैटर्न बदला, NTA ने जारी किया नोटिस, जानिए क्‍या हुआ बदलाव

सिविल सेवा परीक्षा आवेदन के लिए आयु और कोटा संबंधी दस्तावेज जमा करना हुआ अनिवार्य