सोचें, समझें, जानें फिर खर्च करें

स्वप्ना कुमार

Webdunia
ND
आज गांवों और छोटे शहरों के स्टूडेंट्‍स उच्च शिक्षा पाने के लिए बड़े शहरों का रुख कर रहे हैं। उनके सपनों को पूरा करने के लिए माता-पिता भी दिलों पर पत्थर रखकर अपने बच्चों को दूर शहर में पढ़ने भेज रहे हैं।

घर से बाहर निकलने के बाद बच्चों को असली जिंदगी का बोध होता है। घर पर हर काम के लिए माता-पिता पर निर्भर रहने वाले बच्चों को बाहर अपना काम खुद करना पड़ता है। बाहर निकलकर ही उन्हें जीवन की सच्चाइयों का अहसास होता है। साथ ही उनमें एक नए उत्साह, उमंग और आत्मसम्मान का निर्माण भी होता है। पढ़ाई के साथ-साथ उनका सामना कई परेशानियों से भी होता है। इनमें सबसे आम समस्या है पैसों के सदुपयोग और बच‍त की।

घर से बाहर रहने वाले विद्यार्थियों में से अधिकतर विद्यार्थियों को पैसों से जुड़ी समस्याओं से रूबरू होना पड़ता है। उन्हें महीने के हिसाब से घर से जेब खर्च भिजवा दिया जाता है। लेकिन कई बार महीने के अंत तक या तो उनके पास पैसे खत्म हो जाते हैं या फिर जरूरत के हिसाब से कम पड़ जाते हैं। इसका मुख्य कारण उनकी फिजूलखर्ची और पैसों के उपयोग का सही ज्ञान न होना है।

अगर आप भी घर से दूर रहते हैं और इन परेशानियों से आपका भी सामना होता है, तब नीचे लिखे कुछ उपयोगी टिप्स का ध्यान रखें। इन्हें अपनी दिनचर्या में अपनाकर समस्याओं से निजात पाएं।

1. सबसे पहले अपनी निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करें। किसी की देखा-देखी या फिर किसी के कहने पर कोई भी वस्तु न खरीदें। किसी भी चीज को लेने से पहले हमेशा यह सोचें कि आपको उस चीज की कितनी जरूरत है। अगर आपको उस चीज की वास्तव में आवश्यकता है तभी उसे खरीदें अन्यथा व्यर्थ खर्च न करें।

ND
2 अपने पूरे महीने का एक बजट तैयार करें और उसी के अनुसार काम करें। हमेशा अपने जेब खर्च का कुछ हिस्सा आपातकालीन परिस्थितियों के लिए अलग निकाल कर रखें। हो सके तो उसमें से कुछ महीने की बचत के रूप में भी अलग रखें।

3 हमेशा शॉपिंग पर जाने से पहले जरूरी चीजों की एक लिस्ट बनाएं और उसी के अनुसार शॉपिंग करें। बिना मतलब की वस्तुओं पर ध्यान न दें। फ्री ऑफर्स के लालच में न आएं। सस्ते सुपर मार्केट को ढूंढें और वहीं से शॉपिंग करें। बार-बार शॉपिंग पर जाने से बेहतर है सारी शॉपिंग एक साथ ही करें। यह आपके पैसों और समय दोनों की बचत में कारगर साबित होगा।

4 हमेशा वही सामान लें जो आपके बजट में समाए। शॉपिंग करते समय हमेशा स्टूडेंट डिस्काउंट के बारे में पूछना न भूलें। कोई भी वस्तु लेने से पहले दो-तीन जगह उसकी कीमत को पता करें। कहीं बाहर से शॉपिंग कर रहे हैं तब मोल-भाव जरूर करें और अगर आप इस कला में माहिर नहीं हैं तो ऐसी दुकानों से शॉपिंग करें जहां प्रोडक्ट्स के फिक्स रेट हों।

5 कोर्स की पुस्तकों को खरीदने की बजाय रेंट पर लें। कॉलेज लाइब्रेरी से ईशू कराएं या ऑनलाइन पढ़ें। अगर कोई पुस्तक लेना अनिवार्य ही है तब ही उस पर खर्चा करें और आगे उपयोग न होने पर उसे बेच दें। ऐसा करना आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगा।

6 अगर संभव हो सके तो कहीं पार्ट टाइम जॉब करें, लेकिन ध्यान रखें कि इससे आपकी पढ़ाई प्रभावित न हो। अगर इससे आपकी पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ता है तो जॉब न ही करें।

ND
7 मेडिकल ट्रीटमेंट में होने वाले खर्चों को भी कम करने के लिए जरूरी है कि सेहत का ध्यान रखें। जैसे-खाने के पहले अपने हाथों को जरूर साफ करें। अच्छे सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें। वाहन को सावधानी-पूर्वक चलाएं।

8 अपने कपड़ों-वाहनों आदि को लांड्री, गैराज में धुलवाने से अच्छा उन्हें आप घर पर ही अपने हाथ से धोएं।

9 बहुत लंबा सफर तय करना हो और समय की पाबंदी न हो तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें। संभव हो सके तो आने-जाने के लिए भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करें।

10 जिम जाने की जगह सुबह-सुबह जॉगिंग पर जाएं। यदि जिम जाना ही है तब किसी सस्ते जिम का चयन करें।

11 अपने मनोरंजन पर ज्यादा खर्च न करें। हमेशा सुबह या दोपहर के सस्ती टिकट दरों वाले मूवी शो ही देखें।

12 अगर कोई चीज बिगड़ गई है और वह ठीक हो सकती है तब उसे बदलने की जगह उसे रिपेयर करवाएं।

13 अपने दोस्तों को हाथ से बना कुछ गिफ्ट दें। यह गिफ्ट बाजार के खरीदे गए गिफ्ट की तुलना में आपका कम खर्चा करवाएगा।

14 पैसों के सही उपयोग के साथ-साथ इंवेस्ट करने की भी आदत डालें।

15 अगर आपमें ड्रिंक, स्मोकिंग जैसी बुरी आदतें हैं तो इन्हें छोड़ दें।

16 सजने-संवरने के लिए सस्ते और अच्छे पार्लर का चयन करें। किसी की बातों में आकर महंगे प्रोडक्ट्‍स न लें अन्यथा ये बिना वजह आपकी जेब का भार बढ़ा देंगे।

* आगे से जब भी कभी भी अपनी जेब या पर्स में हाथ डालें तो एक बार इन बिंदुओं को जरूर याद कीजिए शायद कुछ बचत हो जाए।

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

Vastu Tips: कामयाबी की ओर बढ़ते कदम: कार्यस्थल पर तरक्की पाने के 10 उपाय

कितनी है कर्नल सोफिया कुरैशी की सैलरी, जानिए भारतीय सेना में इस पोस्ट का वेतनमान

सैनिक स्कूल में कैसे होता है एडमिशन, जानिए फीस, परीक्षा और सिलेक्शन का पूरा प्रोसेस

HPBOSE 10th Result : हिमाचल बोर्ड के 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित, लड़कियों ने हासिल किए शीर्ष 7 स्थान

CBSE Toppers List नहीं होगी जारी, टॉप 0.1 प्रतिशत छात्रों को दिए जाएंगे Certificate, जानिए क्या है कारण