भाजपा के गढ़ को भेदने की जुगत

Webdunia
शुक्रवार, 21 दिसंबर 2007 (18:49 IST)
गुजरात के प्रमुख औद्यौगिक क्षेत्र जामनगर में मोदी सरकार जहाँ विकास के मुद्दे को भुनाने की कोशिश में है वहीं कांग्रेस वस्तुत: सीधे मुकाबले में भाजपा के गढ़ माने जाने वाले इस इलाके में टूटे हुए वादों को केंद्रित करके वहाँ सेंध लगाने की जुगत में है।

11 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सौराष्ट के इस इलाके में चुनाव प्रचार के धीरे-धीरे गति पकड़ने के साथ ही यहाँ हर कोई एक ही बात कर रहा है कि विकास होने या नहीं होने की।

जिले की आठ विधानसभा सीटों में से 2002 के चुनावों के दौरान भाजपा ने पाँच पर जीत हासिल की थी। इस बार भी सत्तारूढ़ दल को आसानी से जीत हासिल होने की उम्मीद है।

निवर्तमान भाजपा विधायक वासुबेन त्रिवेदी ने कहा कि बढ़ी जलापूर्ति, निर्बाध बिजली और बेहतर ग्रामीण आधारभूत संरचना जैसी विकासपरक योजनाओं को हम रेखांकित कर रहे हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस मोदी सरकार द्वारा पूरे नहीं किए गए वादों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

जामनगर (ग्रामीण) से कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. दिनेश भाई परमार ने कहा कि भाजपा नेताओं ने कहा था कि वे नर्मदा का पानी शहर और उसके ग्रामीण इलाकों तक लाएँगे। उन्होंने कंक्रीट रोड और ऐसे स्थानीय किसानों के लिए ज्यादा नौकरियों का भी वादा किया था जिनकी जमीन उद्योग स्थापित करने के लिए अधिग्रहीत कर ली गई थीं। इनमें से किसी को भी पूरा नहीं किया गया।

कांग्रेस को हालाँकि इस बात का अहसास है कि उसने काफी कम अंतर से तीन सीटें जामनगर (ग्रामीण) भनवाड़ और द्वारका जीती थीं। पार्टी जलापूर्ति और बेरोजगारी समेत किसानों के समक्ष आ रही समस्याओं को लेकर मतदाताओं के असंतोष को भुनाने की कोशिश में है।

पिछले चुनावों में हर सीट पर जीत के अंतर को लेकर भाजपा भी चिंतित है। भाजपा के गढ़ माने जाने वाले जोदिया, जामनगर, कालावाड़, जामजोधपुर और खंभालिया में जीत का अंतर पाँच हजार से दो हजार मतों के बीच था। इसलिए सत्तारूढ़ दल का चिंतित होना भी लाजिमी है।

Show comments

जरूर पढ़ें

मेरठ में ममता बनर्जी के पुतला दहन को लेकर हंगामा, महिलाओं ने दारोगा की टोपी उछाली और पुलिस को दिखाई चूड़ियां

एक मंदिर, एक श्मशान... RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्‍यों किया यह आह्वान?

सास-दामाद के बाद अब समधन और समधी की Love Story वायरल

Nishikant Dubey पर एक्शन की मांग, अवमानना की कार्रवाई के लिए अटॉर्नी जनरल को चिट्ठी, Supreme Court को लेकर दिया था बयान

कौन हैं दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के दामाद, क्या करते हैं काम और कैसे हुई हर्षिता से मुलाकात

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान में सरकार की नहर परियोजनाओं का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने हिन्दू मंत्री पर हमला किया

नीतीश कुर्सी के लिए बदलते हैं पाला, PM मोदी चला रहे झूठ की फैक्टरी, जानिए किसने लगाया यह आरोप

LIVE: CM यादव ने गांधी सागर अभ्यारण्य में 2 चीतों को छोड़ा

मेरठ में ममता बनर्जी के पुतला दहन को लेकर हंगामा, महिलाओं ने दारोगा की टोपी उछाली और पुलिस को दिखाई चूड़ियां

जेल में पार्टनर संग बना सकेंगे शारीरिक संबंध, बने स्पेशल रूम्स, पर खुला रखना होगा दरवाजा