Dharma Sangrah

एक पेड़ की कहानी सुनें-3

जिम्मेदारी उठाने का समय-

Webdunia
* स्वाति शैवा ल
NDND
जिम्मेदारी उठाने का समय- मैं पूरे 17 फीट का हो चुका हूँ और आज मेरी शाखाओं पर नए मौर फूटे हैं। सच सृजन के इस आनंद को मैं शब्दों में नहीं बता सकता। आस-पास खड़े सभी साथियों ने मुझे बधाई दी है। मेरे सर पर चिड़ियों ने दो घर बनाए हैं। अब बस इंतज़ार है इन मौर के फलों में बदलने का। माँ कहती है, मनुष्यों से लेकर पंछियों तक को मेरे फल बहुत अच्छे लगते हैं। काश ये फल जल्दी से लग जाएँ और मैं लोगों को इनका स्वाद चखा सकूँ!

जिस कॉलोनी के पास मेरा घर है वहाँ के लोग और आने वाले राहगीर मुझे देखकर खुश होते हैं। बस एक ही बात है जो मुझे थोड़ी अजीब लगती है, कि कई लोग फलों के आने से पहले ही मौर को यूँ ही तोड़ ले जाते हैं। मुझे दुख होता है क्योंकि वो नन्हें शिशु मौर अभी थोड़ा ही जीवन देख पाए थे। काश, लोग उन्हें कुछ दिन और मेरे साथ रहने देते !

अब मैं फल देता हूँ-- आखिर वो दिन आ ही गया जिसकी मुझे लंबे समय से प्रतीक्षा थी। खट्टी कैरियों से मेरी शाखाएँ लद गई हैं।अब तो रोज ही कोई न कोई कभी डंडे से तो कभी पत्थरों से कैरियाँ तोड़ने में जुटा रहता है। इससे तकलीफ तो होती है लेकिन लोगों की खुशी देखकर मिलने वाला आनंद सारी तकलीफ मिटा देता है।

फिर मेरे सभी बुजुर्गों ने और माँ ने मनुष्यों की बनाई एक कहावत मुझे बताई है कि सज्जन लोग जिस तरह विनम्र होते हैं, ठीक वैसे ही फलदार वृक्षों को भी झुक कर नम्रता से रहना चाहिए और लोगों के काम आना चाहिए। चाहे लोग उन्हें पत्थर ही क्यों न मारें। वैसे सबसे ज्यादा मज़ा आता है बच्चों के खेल में।

न तो वे बेचारे मेरे फलों तक पहुँच पाते हैं न ही उनके पत्थर। तब मैं ही हवा से कहकर थोड़े फल नीचे गिरा देता हूँ या किसी पत्थर के लगने पर फल को खुद ही नीचे फेंक देता हूँ। मेरी ये छोटी सी कोशिश उनको दुनियाभर की खुशी दे जाती है। मुझे अपने फलदार होने पर गर्व है।

Show comments

मजबूत और लंबे बालों के लिए 5 बेस्ट विटामिन जो करेंगे कमाल, जानिए हर एक के फायदे

Hair Care: बालों और स्कैल्प के लिए कॉफी कितनी फायदेमंद है? जानें पूरे फायदे और नुकसान

T Point House Vastu Tips: टी’ पॉइंट वाला घर लेना शुभ या अशुभ, जानें बर्बाद होंगे या आबाद

स्प्राउट्स खाने के बाद नहीं लगेगा भारीपन, जानिए अंकुरित अनाज खाने का सही तरीका

ठंड में रोज यदि 10 बादाम खाएं तो क्या होता है?

Guru Tegh Bahadur: गुरु तेग बहादुर का 350वां शहीदी दिवस, जानें उनके 6 खास कार्य

इंदिरा गांधी : हिम्मत और कामयाबी की दास्तां

Sathya Sai Baba Jayanti 2025: सत्य साईं बाबा क्यों प्रसिद्ध हैं? जानें जीवन परिचय और प्रमुख घटनाएं

Rani Lakshmi Bai : रानी लक्ष्मी बाई के जन्म और मृत्यु का रहस्य क्या है?

इंदिरा गांधी का जन्म कहां हुआ था और जानिए उनके बचपन की 5 खास बातें