भारतीय नौसेना और वायुसेना की तरफ से कई पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। जो अभ्यर्थी 10वीं-12वीं पास हैं, वो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारतीय वायुसेना ने हाउसकीपिंग स्टाफ, मल्टी टास्किंग स्टाफ, कुक, कारपेंटर एवं हिंदी टाइपिस्ट पदों पर भर्ती निकाली है, जबकि नौसेना ने फायरमैन, फार्मेसिस्ट एवं पेस्ट कंट्रोल वर्कर पदों पर भर्ती निकाली है।
खबरों के अनुसार, भारतीय वायुसेना ने हाउसकीपिंग स्टाफ, मल्टी टास्किंग स्टाफ, कुक, कारपेंटर एवं हिंदी टाइपिस्ट पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए 10वीं, 12वीं पास अभ्यर्थी 27 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
वहीं दूसरी ओर भारतीय नौसेना ने फायरमैन, फार्मेसिस्ट एवं पेस्ट कंट्रोल वर्कर पदों पर भर्ती निकाली है। 10वीं पास अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए 26 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा आवेदन पत्र भर्ती के नोटिफिकेशन में भी उपलब्ध हैं।