Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

HSSC Jobs: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग देगा आयु सीमा में छूट, मिलेगी 6300 ओवरएज हुए आवेदकों को नौकरी

हमें फॉलो करें HSSC Jobs: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग देगा आयु सीमा में छूट, मिलेगी 6300 ओवरएज हुए आवेदकों को नौकरी
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) ने हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी किया है तथा उन आवेदकों को बड़ी राहत दी है जिन्होंने वर्ष 2018 व 2019 में विज्ञापित 6300 पदों की भर्ती में भर्ती के लिए आवेदन किया था। इस खबर के अनुसार इन आवेदकों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी तथा इन्हें सीईटी में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्धारित आयु सीमा निकल जाने के बावजूद ओवरएज हुए ऐसे आवेदकों को भी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। इस जॉब के पात्र उम्मीदवार 10 मई तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें वन टाइम पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा तथा आवेदन फीस 16 मई तक जमा करानी होगी। 
 
एचएसएससी के अनुसार जिन पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं, उनमें...
 
फायर आपरेटर सह ड्राइवर के 1646 पद, पटवारी के 588 पद, कैनाल पटवारी के 1100 पद, ग्राम सचिव के 697 पद, जूनियर स्केल स्टेनो के 34 पद, डिवीजन रेवेन्यू अकाउंटेंट 48 पद, सब डिविजनल क्लर्क के 49 पद, फीमेल सुपरवाइजर ग्रेजुएट के 57 पद, एसआइ जनरल के 409 पद, नायब तहसीलदार के 6 पद, चुनाव कानूनगो के 21 पद, आटो डीजल मैकेनिक के 39 पद, इलेक्ट्रिशियन के 115 पद, इंस्पेक्टर के 32 पद, टर्नर इंस्ट्रक्टर थ्योरी के 93 पद, फीटर इंस्ट्रक्टर थ्योरी के 144 पद सहित अन्य पद शामिल हैं, जिनकी भर्ती रद कर दी गई थी। 
 
अत: इच्छुक उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के इस भर्ती योजना का लाभ उठाते हुए आवेदन करके मौके का फायदा उठा सकते हैं। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona खत्म होने के बाद लागू होगा CAA, अमित शाह ने ममता सरकार पर लगाया आरोप