छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन होंगी परीक्षाएं, बघेल ने दिए निर्देश

Webdunia
सोमवार, 4 अप्रैल 2022 (20:24 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के विश्वविद्यालयों में मौजूदा अकादमिक सत्र की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करने का फैसला किया है। राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर अकादमिक सत्र 2021-22 के लिए विश्वविद्यालयों की बाकी सभी परीक्षाएं ऑनलाइन/हाइब्रिड मोड (यानी ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों) में आयोजित की जाएंगी।

ALSO READ: CUET: सभी बोर्ड के विद्यार्थियों को मिलेगा समान अवसर
 
अधिकारियों के मुताबिक विश्वविद्यालयों के सुझाव और छात्र-छात्राओं की मांग पर यह फैसला लिया गया है तथा उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार कोविड-19 महामारी के कारण मार्च 2020 से लागू लॉकडाउन से उत्पन्न विशिष्ट परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों के अकादमिक सत्र, अध्यापन पद्धति और परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

ALSO READ: NEET-PG: कोर्ट ने 'मॉप-अप राउंड काउंसलिंग' में यथास्थिति बनाए रखने का दिया आदेश
 
इसमें कहा गया है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पत्र के मुताबिक सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को क्षेत्रीय परिस्थितियों के आधार पर शिक्षण संस्थान खोलने, कक्षाओं का संचालन करने तथा परीक्षाएं ऑफलाइन, ऑनलाइन या हाइब्रिड मोड में आयोजित करने के संबंध में फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया है।
 
आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 संक्रमण की दूसरी और तीसरी लहर के कारण राज्य में शिक्षा सत्र 2021-22 का अध्यापन कार्य देर से शुरू हुआ था जिससे परीक्षाओं का आयोजन भी देरी से किया जाना प्रस्तावित है। इसमें कहा गया है कि वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन सामान्यत: 50 से 60 दिन में पूरा होता है, लेकिन इतनी लंबी अवधि तक कोविड दिशा-निर्देश के अनुरूप व्यवस्था करना परीक्षा केंद्रों के लिए बड़ी चुनौती है।

ALSO READ: स्नातक पाठ्‍यक्रमों में प्रवेश के लिए CUET के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
 
आदेश के मुताबिक इस दिशा में छोटी-सी चूक के गंभीर परिणाम भी हो सकते हैं, लिहाजा परीक्षाओं के आयोजन के संबंध में विभिन्न विश्वविद्यालयों से प्राप्त सुझावों के आधार पर वर्ष 2021-22 की बाकी परीक्षाएं ऑनलाइन या हाइब्रिड मोड में आयोजित करने का निर्देश दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

Vastu Tips: कामयाबी की ओर बढ़ते कदम: कार्यस्थल पर तरक्की पाने के 10 उपाय

कितनी है कर्नल सोफिया कुरैशी की सैलरी, जानिए भारतीय सेना में इस पोस्ट का वेतनमान

सैनिक स्कूल में कैसे होता है एडमिशन, जानिए फीस, परीक्षा और सिलेक्शन का पूरा प्रोसेस

HPBOSE 10th Result : हिमाचल बोर्ड के 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित, लड़कियों ने हासिल किए शीर्ष 7 स्थान

CBSE Toppers List नहीं होगी जारी, टॉप 0.1 प्रतिशत छात्रों को दिए जाएंगे Certificate, जानिए क्या है कारण

अगला लेख