Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

RPSC Lecturer Recruitment 2022: राजस्थान में लेक्चरर पदों पर होंगी 6000 से अधिक भर्तियां, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

हमें फॉलो करें RPSC Lecturer Recruitment 2022: राजस्थान में लेक्चरर पदों पर होंगी 6000 से अधिक भर्तियां, जानें आवेदन की अंतिम तिथि
RPSC Lecturer Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने स्कूल शिक्षा लेक्चरर भर्ती परीक्षा 2022 के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया हैं, जिसके तहत कम से कम 21 वर्ष की उम्र से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के लिए योग्य माने जाएंगे। इससे अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को यह नियुक्ति नहीं दी जाएगी। ज्ञात हो कि उम्र की गणना जनवरी 2023 से की जाएगी तथा आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए उम्र सीमा में छूट देन की बात कही गई है।  
 
एग्जाम पैटर्न (Exam Pattern) के अनुसार इन पदों के लिए लिखित परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसमें लिखित परीक्षा के लिए सिलेबस, मार्किंग स्कीम पहले ही जारी कर दी गई है। राजस्थान लेक्चरार की यह परीक्षा 450 अंकों की होगी। इसमें 2 पेपर लिए जाएंगे, पहला पेपर 150 अंकों का और दूसरा पेपर 300 नंबर का होगा। सभी सवाल एमसीक्यू के आधार पर होंगे तथा इसमें नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी। हर गलत जवाब के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। पहले पेपर के लिए 1 घंटा, 30 मिनट तथा दूसरा पेपर 3 घंटे के लिए होगा। 
 
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications) की मांग के अनुसार लेक्चरर पदों पर भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ग्रेजुएशन होना आवश्यक है और डिप्लोमा इन एजुकेशन भी होना चाहिए। इस भर्ती में कॉमर्स, हिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स, सोशल साइंस विषय के उम्मीदवारों को मौका मिलेगा। प्राप्त वैकेंसी डिटेल्स के अनुसार बायोलॉजी 162 पद, कॉमर्स 130 पद, म्यूजिक 12 पद, ड्राइंग 70 पद, एग्रीकल्चर 280 पद, ज्योग्राफी 793 पद, इतिहास 807 पद तथा हिन्दी के 1462 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। 
 
आवेदन करते समय ओबीसी को 250 रुपए और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपए फीस तथा जनरल कैटगरी के उम्मीदवारों को 350 रु आवेदन शुल्क (Application Fee) फीस के रूप में अदा करनी होगी। 
 
योग्य उम्मीदवार 4 जून 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rajasthan.gov.in तथा recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर बवाल, पंजाब पुलिस के काफिले को हरियाणा ने रोका, दिल्ली में FIR