देवयानी खोबरागड़े : प्रोफाइल

Webdunia
FILE
नौकरानी के वीजा के लिए फर्जी दस्तावेज देने के आरोप में गिरफ्तार की गई अमेरिका में भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े के साथ अमेरिका में बदसलूकी की गई।

गिरफ्तारी के दौरान देवयानी के कपड़े उतारकर तलाशी ली गई और उन्हें नशे‍ड़ियों के साथ हवालात में रखा गया। जब वे अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही थीं, तब देवयानी को गिरफ्तार किया गया।

बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। अमेरिका में भारतीय राजनयिक के साथ किए गए दुर्व्यवहार की भारत द्वारा कड़ी भर्त्सना की गई। देवयानी का जन्म मुंबई में हुआ।

उनके पिता उत्तम खोबरागड़े आईएएस ऑफिसर थे। माउंट कारमेल स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा लेने के बाद देवयानी ने सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री ली, लेकिन देवयानी ने मेडिकल की बजाय इंडियन फॉरेन सर्विस को अपने करियर के रूप में चुना।

देवयानी के अंकल डॉ. अजय एम गोडाने भी इंडियन फॉरेन सर्विस में 1985 बैच के अधिकारी हैं। सुंदरता और बुद्धि की धनी देवयानी ने 1999 में आईएफएस की परीक्षा पास की। उन्होंने अमेरिका में भारत की राजनयिक का पद संभालने से पहले पाकिस्तान, इटली और जर्मनी में भारत के राजनीतिक मिशन को सफलतापूर्वक संभाला।

देवयानी ने प्रोफेसर से विवाह किया है और तीन और छ: साल की उनकी दो बेटियां हैं। हिन्दी, इंग्लिश जर्मन और मराठी भाषा का ज्ञान रखने वाली देवयानी विदेश मंत्रालय में डायरेक्टर के पद पर भी हैं। घूमने, पढ़ने, योगा और संगीत का शौक रखने वाली देवयानी साल 2012 में चेवेनिंग रोल्स रॉयस साइंस एंड इनोवेशन लीडरशिप प्रोग्राम के लिए चुनी गई और इस कोर्स को पूरा किया।

देवयानी दलितों और लैंगिक समानता के लिए काम करने की भी इच्छा रखती हैं।

देवियानी का विवोदों से यह पहला अवसर नहीं है। दो साल पहले मुंबई के आदर्श सोसायटी घोटाले में उनका नाम भी आया था। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2005-06 में राज्य सरकार के दस फीसदी कोटा के तहत उन्हें आदर्श सोसायटी में फ्लैट दिया गया था जबकि उनके पास मुंबई में पहले से घर हैं। हालांकि मामले की जांच करने वाली सीबीआई ने न तो देवियानी और न उनके पिता से भी पूछताछ की।

आदर्श घोटाले की जांच करने वाले आयोग के समक्ष उनके पिता जरूर पेश हुए थे। उन्हें आयोग से कहा था कि यह उनकी और उनकी बेटी की जिम्मेदारी नहीं है कि वे यह बताएं उनके पास मुंबई में घर है।

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई में 2 परिवारों के बीच झड़प में 3 लोगों की मौत, 4 घायल

सैन्य भर्ती केंद्र पर आत्मघाती हमला, 13 लोगों की मौत

Operation Sindoor पर अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का विवादित पोस्ट, दिल्ली से गिरफ्तार

Jyoti Malhotra : क्या पहलगाम हमले से जुड़े हैं ज्योति मल्होत्रा के तार, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, होगा पाकिस्तान की साजिश का खुलासा

दुनियाभर में झूठ परोसेगा Pakistan, विदेशों में जाएगा PAK का प्रतिनिधिमंडल, बिलावल भुट्टो करेंगे नेतृत्व