53 साल पुराना विंटेज ट्रैक्टर परेड में बना आकर्षण का केंद्र

Webdunia
मंगलवार, 26 जनवरी 2021 (18:40 IST)
नई दिल्ली। भावजीत सिंह का 53 साल पुराना सोवियत काल का ट्रैक्टर मंगलवार को निकली परेड का हिस्सा था और शोरूम से निकले नए ट्रैक्टरों के साथ शान से चल रहा था। सिंह ऑस्ट्रेलिया स्थित सिडनी में आईटी क्षेत्र की नौकरी से ब्रेक लेकर ट्विटर पर भारत के किसानों के समर्थन में आवाज बुलंद कर रहे हैं।
 
उनके परिवार में 1968 मॉडल का डीटी-14 ट्रैक्टर है, जो रूस में बना था।  कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनरत किसानों द्वारा निकाली गई परेड में शामिल हुआ यह ट्रैक्टर सबसे पुराने ट्रैक्टरों में से एक था। सिंह ने कहा कि मेरा परिवार इसे पिछले 25 साल से इस्तेमाल कर रहा है। स्टीयरिंग व्हील को छोड़कर इसके सभी पार्ट मौलिक हैं।
ALSO READ: ट्रैक्टर, घोड़े और क्रेन पर सवार किसानों ने ‘जय जवान जय किसान’ के नारे लगाए
अमरिंदर सिंह का महिंद्रा बी-275 ट्रैक्टर पहली बार 1970 में सड़क पर उतरा था। पंजाब के तरण तारण जिले के रहने वाले अमरिंदर ने कहा कि मेरे पिता ने इसे 1978 में खरीदा था, जब मेरा जन्म हुआ था। मेरे गांव में लगभग सभी ने एक बार इसका इस्तेमाल किया है। ट्रैक्टर का रंग जरूर फीका पड़ गया है लेकिन इसके पार्ट अच्छी स्थिति में हैं। मंगलवार को अमरिंदर ने अपने वाहन की धुलाई की और दिल्ली ले जाने से पहले माला पहनाई। 
 
परेड में शामिल होने वाले गजराज सिंह अपने जॉन डेरे 4020 ट्रैक्टर पर सवार थे, जो 1964 में बाजार में आया था। पंजाब के जालंधर जिले के रहने वाले 32 वर्षीय गजराज ने कहा कि हमारे पास एक ही कंपनी के 3 ट्रैक्टर हैं लेकिन इसकी बात ही निराली है। अकालप्रीत सिंह अपने एचएमटी 5911 ट्रैक्टर पर सवार होकर और 'स्पीकर पर रंग दे बसंती चोला' गीत बजाते हुए जीटी करनाल रोड पर परेड में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मेरे पिता गुरनाम सिंह ने इसे 1981 में खरीदा था। उस समय यह 80,000 रुपए का था। अब इसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपए है। (भाषा) (सांकेतिक चित्र)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

अरविंदर लवली इस्तीफा : कांग्रेस की दिल्ली इकाई में गुटबाजी, बाबरिया के खिलाफ गुस्सा

तिहाड़ में CM केजरीवाल से नहीं मिल पाएंगी पत्नी सुनीता केजरीवाल, जेल प्रशासन ने रद्द की इजाजत

भारत यात्रा रद्द कर अचानक चीन पहुंचे टेस्ला के मालिक एलन मस्क, PM ली कियांग से की मुलाकात

प्रज्वल रेवन्ना के अश्लील वीडियो का मामला, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

Lok Sabha Election : कांग्रेस का बड़ा आरोप, दूसरे चरण से हताश PM मोदी फैला रहे डर

E mail में गोवा हवाई अड्डे पर बम रखा होने का किया दावा, सुरक्षा बढ़ाई

Weather Update: उत्तर से दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी का तांडव, बंगाल में लू का अलर्ट

इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम का नामांकन वापस लेना जीतू पटवारी की बड़ी हार!

इंदौर लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया, मप्र में कांग्रेस को बड़ा झटका

पाकिस्तान में जज को ही कर लिया किडनैप, फिर ऐसे किया रिहा

अगला लेख