Farmers Protest : किसान आंदोलन पर कंगना रनौत के बयान से BJP ने किया किनारा, दी यह नसीहत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 26 अगस्त 2024 (17:06 IST)
BJP reprimands Kangana Ranaut over remarks on farmers protest : भाजपा सांसद व बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की ओर से किसान आंदोलन पर दिए बयान से भाजपा ने दूरी बना ली है। इसके साथ ही भाजपा ने उन्हें नसीहत भी दी है। पार्टी ने कहा है कि भविष्य में ऐसे कोई बयान न दें। पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि कंगना रनौत को नीतिगत मामलों में बोलने की न तो अनुमति है और न ही वे बयान देने के लिए अधिकृत हैं। पार्टी के ओर से अधिकृत बयान में कहा गया है कि 'भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में दिया गया बयान पार्टी का मत नहीं है। भाजपा कंगना रनौत के बयान से असहमति व्यक्त करती है। 
 
पार्टी ने जारी किया अधिकृत बयान : पार्टी की ओर से भाजपा के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना रनौत को न तो अनुमति है और न ही वे बयान देने के लिए अधिकृत हैं। भाजपा की ओर से कंगना रनौत को निर्देशित किया गया है कि वे इस प्रकार के कोई बयान भविष्य में न दें। भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' तथा सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर चलने के लिए कृतसंकल्पित है। 
क्या कहा था कंगना ने : कंगना रनौत ने कहा था कि पंजाब में किसान आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे। वहां रेप और हत्याएं हो रही थीं। केंद्र सरकार ने किसान बिल को वापस ले लिया वर्ना इन उपद्रवियों की बहुत लंबी योजना थी। वे देश में कुछ भी कर सकते थे। कंगना रनौत के किसान आंदोलन को दिए विवादित बयान पर पंजाब कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजकुमार वेरका ने कंगना रनौत पर राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट लगा असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत रोज पंजाब के नेताओं के खिलाफ जहर उगलती है। 
ALSO READ: Framers Protest : किसान आंदोलन को लेकर रवनीत बिट्टू का दावा, विदेशों से फंडिंग, डल्लेवाल बोले- जांच कराएं
इस तरह पार्टी ने कंगना रनौत के बयान से ही दूरी बना ली है। इसमें उन्होंने कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बनाने की कोशिश की गई थी। लेकिन सरकार की सजगता के चलते ऐसा नहीं हुआ था। कंगना रनौत के बयान को लेकर काफी विवाद हुआ था। इससे पहले भी किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने कई ऐसी टिप्पणियां की थीं, जिसे लेकर उनके खिलाफ गुस्सा भड़क गया था। 
 
एयरपोर्ट पर हुआ था हमला : चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कुलविंदर कौर नाम की सीआईएसएफ की एक जवान ने उन पर हमला कर दिया था। उसका कहना था कि किसान आंदोलन में उसकी मां भी शामिल थीं और कंगना ने धरना दे रही महिलाओं को लेकर कहा था कि 100-100 रुपए पर आईं हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

Love Jihad में जिम ट्रेनर से फंसी पत्‍नी, पति ने कहा- मकसूद ने जिंदगी बर्बाद कर दी, वीडियो बनाकर रोने लगा

राहल गांधी बोले, भारत की विदेश नीति ध्वस्त, पाकिस्तान से मध्‍यस्थता के लिए किसने कहा?

अमित शाह बोले, ऑपरेशन सिंदूर से साबित हुआ भारत में आतंकवाद पूरी तरह पाकिस्तान प्रायोजित

बेंगलुरु में 9 माह का बच्चा कोविड-19 से संक्रमित

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अपनी ही सरकार पर निशाना, कहा 50 करोड़ की राशि भ्रष्टाचार की बलि न चढ़ जाए

अगला लेख