Kisan Andolan: योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर निशाना, किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर देश के खिलाफ षड्यंत्र बर्दाश्‍त नहीं...

अवनीश कुमार
रविवार, 13 दिसंबर 2020 (17:22 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मेरठ को 325 करोड़ की योजनाओं की सौगात देने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जो किसानों की तरक्की नहीं देख सकते हैं और उनकी तरक्की से बहुत परेशान हैं।
ALSO READ: COVID-19 : गुजरात में संगीत समारोह में उड़ी कोरोना के नियमों की धज्जियां, प्रसिद्ध गायिका पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
सभी के मन में सिर्फ एक ही सवाल है कि किसान विकास क्यों कर रहा है? उनके पास पैसे कैसे आ रहे हैं ये वही लोग हैं जो किसान को भ्रमित करके आंदोलन करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान भाइयों के कंधे पर बंदूक रखकर भारत की एकता और अखंडता को चुनौती दी जा रही है।
ALSO READ: COVID-19 : गुजरात में संगीत समारोह में उड़ी कोरोना के नियमों की धज्जियां, प्रसिद्ध गायिका पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
देश की सुरक्षा में सैंध लगाने का कार्य किया जा रहा है, यह कतई स्वीकार्य नहीं होगा। समाधान संवाद से होगा, संघर्ष से नहीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसान अन्नदाता है। अपनी फसल और उपज का मालिक भी है। वही तय करेगा कि उसे अपनी फसल को कहां बेचना है। उस पर कोई टैक्स न मंडी के अंदर न बाहर कहीं नहीं लगना चाहिए और प्रधानमंत्री ने यही कहा है।
ALSO READ: 'ऑपरेशन ओलिव' में तटरक्षक बल का विमान भी शामिल
आजादी के बाद हमारे पश्चिमी उत्तरप्रदेश के किसानों ने अपने परिश्रम और पुरुषार्थ से खाद्यान्न आपूर्ति को सुनिश्चित करते हुए भारत को खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया है। मैं इसके लिए अपने अन्नदाता किसान भाइयों का हृदय से अभिनंदन करता हूं।

हम जानते हैं कि यहां का किसान मेहनत भी करता है, साथ ही एकता और अखंडता के लिए जब भी आह्वान होता है तो समर्पित भाव से आगे आकर योगदान देता है। उन्होंने कहा कि खेती-किसानी के बाद जो समय बचता है, वह समय यहां का किसान अपनी आस्था को व्यक्त करने में व्यतीत करता है।

सावन के महीने में कांवड़ यात्रा में यहां के किसानों को झूमते देखकर स्वयं मुझे भी आनंद की अनुभूति होती है और उस समय मैं अपने आप को रोक नहीं पाता हूं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पश्चिमी उप्र के किसानों, युवाओं, बहन-बेटियों, माताओं, विद्वानों और समाज के हर तबके के लोगों ने देश के विकास में अपना योगदान दिया है, उसके प्रति शासन कृतज्ञतापूर्वक अपना कार्य कर सकें, केंद्र और राज्य सरकार इसी भाव के साथ कार्य कर रही हैं।
ALSO READ: Weather update : पश्चिमी मध्यप्रदेश में छाया रहा कोहरा, कई भागों में हल्की बारिश
मैं आप सबको इस बात के लिए आश्वस्त करता हूं कि पश्चिमी उत्तरप्रदेश के विकास में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं आने दी जाएगी। साथ ही यहां कि बहन-बेटियों की सुरक्षा के साथ भी किसी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे। इस दौरान मंच पर भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देवसिंह, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह व कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद रहे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा के धाकड़ नेता सड़क पर कर रहे थे सेक्‍स, नेताजी की धाकड़ी हो गई वायरल, जीतू पटवारी ने बताया कुकर्म

हम भूखे मर जाएंगे, पाकिस्तानी सांसद बोले- भारत के 'वॉटर बम' का मसला सुलझाओ

UP : 43 साल बाद जेल से रिहा हुए 103 वर्षीय लखन, जानिए क्‍या है मामला...

CM योगी आदित्यनाथ गरजे, बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब उसका टाइम पूरा हुआ

Rajasthan : भाजपा विधायक कंवरलाल की विधानसभा सदस्यता निरस्त

सभी देखें

नवीनतम

सीजफायर को लेकर शशि थरूर ने डोनाल्ड ट्रंप पर कसा तंज, बोले- क्या इसे मध्यस्थता कहते हैं?

Coronavirus : क्‍या फिर डरा रहा कोरोना, केरल में 273 मामले आए सामने, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने की यह अपील

विमानन मंत्री ने की Indigo विमान चालक दल की तारीफ, DGCA करेगा Plane घटना की पूरी जांच

26/11 से पहलगाम तक, UN में भारत ने खोली पाकिस्तान की पोल

डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, कोर्ट ने हार्वर्ड में विदेशी छात्रों के नामांकन पर रोक संबंधी फैसले पर लगाई रोक

अगला लेख