Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हरियाणा के कृषि मंत्री का विवादित बयान, कहा- जो किसान मरे हैं, अगर घर पर होते तो भी मरते...

हमें फॉलो करें हरियाणा के कृषि मंत्री का विवादित बयान, कहा- जो किसान मरे हैं, अगर घर पर होते तो भी मरते...
, रविवार, 14 फ़रवरी 2021 (00:50 IST)
चंडीगढ़। विभिन्न विरोध प्रदर्शन स्थलों पर हुई किसानों की मौत पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शनिवार को विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि वे (किसान) घर पर रहते तब भी उनकी मौत हो जाती। 200 किसानों की मौत के बारे में भिवानी में पूछे गए सवाल के जवाब में दलाल ने यह बात कही।

उन्होंने कहा, वे (किसान) घर रहते तब भी मर जाते। दलाल ने कहा, मेरी बात सुनिए, क्या एक से दो लाख लोगों में से छह महीने में दो सौ लोग नहीं मरते? उन्होंने कहा,कोई दिल का दौरा पड़ने से मर रहा है और कोई बीमार पड़ने से।बयान देने के कुछ घंटों बाद दलाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला जा रहा है। यदि कोई इससे आहत हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं।कृषि मंत्री ने कहा कि वह किसानों के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे।

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दलाल के बयान की आलोचना की और कहा कि ऐसा बयान कोई असंवेदनशील व्यक्ति ही दे सकता है। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने भी दलाल के बयान की आलोचना की।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नौसेना के जवानों ने खोजी कुत्तों के साथ हेलीकाप्टर से उतरने का किया अभ्यास