किसानों का आंदोलन जारी, जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात आंशिक प्रभावित

KisanAndolan
Webdunia
रविवार, 20 दिसंबर 2020 (20:39 IST)
जयपुर। केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों ने जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को रविवार को भी आंशिक अवरुद्ध रखा, जिसके चलते राजमार्ग पर यातायात आंशिक रूप से प्रभावित रहा। राजस्थान-हरियाणा सीमा से सटे अलवर जिले के शाहजहांपुर कस्बे के पास इस मार्ग पर आवागमन प्रभावित है।

स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव, पूर्व विधायक अमरा राम और अन्य नेताओं के नेतृत्व में किसान शाहजहांपुर के पास जयसिंहपुर-खेरा सीमा पर सकतपुरा में आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने यहां जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को एकतरफा बंद कर रखा है, हालांकि दिल्ली से जयपुर मार्ग पर यातायात जारी रहा।

माकपा के पूर्व विधायक अमरा राम ने बताया कि रविवार को किसान आंदोलन के दौरान शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में सभी आंदोलनरत किसानों ने प्रण लिया है कि शहीदों के सपनों को मंजिल तक पहुचाएंगे।

उन्होंने दावा किया कि जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील के नेतृत्व में सैकड़ों लोग और बहुजन समाज के कई लोग किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए शाहजहांपुर सीमा पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आंदोलन जब तक जारी रहेगा, जब तक कि सरकार हमारी मांगें नहीं मान लेती।

अमरा राम ने कहा कि सभी किसान संगठनों की समन्वय समिति जो रणनीति तय करेगी उसी के अनुसार आंदोलन अपना रुख तय करेगा। शाहजहांपुर थानाधिकारी सुनील जांगिड ने बताया कि सीमा पर रविवार को भी आंदोलनरत किसानों का जमावड़ा जारी रहा।

उन्होंने बताया कि आंदोलनकारियों ने जयपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले मार्ग को अवरुद्ध कर रखा है, जबकि दिल्ली से जयपुर की ओर आने वाला रास्ता खुला हुआ है।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ट्रंप पुतिन की बातचीत, क्या हो पाएगा रूस और यूक्रेन में सीजफायर, क्या निकला नतीजा

Pakistan को झूठ फैलाने पर भारत ने लगाई लताड़, कहा- खाली करे भारतीय क्षेत्र, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Israel Gaza Airstrike : सीजफायर के बाद भी इजराइल ने गाजा में मचाई भीषण तबाही

GOLD : 91000 के पार पहुंचा सोना, क्यों बढ़ रहे हैं दाम, क्या 1 लाख तक पहुंच सकती है कीमत

WhatsApp में ऑन कर लेंगे यह सेटिंग तो कभी नहीं होगा Hack

सभी देखें

नवीनतम

9 माह बाद ISS से लौटीं सुनीता विलियम्स, गुजरात के झूलासन में जश्न, क्या है अंतरिक्ष यात्री से कनेक्शन?

Nagpur Violence: कोई दूध लेने गया था तो किसी को पकड़नी थी ट्रेन, अब लड़ रहे हैं जिंदगी की जंग

बुरहानपुर में तनाव, सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भड़के लोग

धरती पर लौटे सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, अब क्या है चुनौतियां?

9 माह बाद धरती पर लौटीं भारत की बेटी सुनीता विलियम्स, राजनाथ ने इस तरह दी बधाई

अगला लेख