किसानों का आंदोलन जारी, जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात आंशिक प्रभावित

Webdunia
रविवार, 20 दिसंबर 2020 (20:39 IST)
जयपुर। केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों ने जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को रविवार को भी आंशिक अवरुद्ध रखा, जिसके चलते राजमार्ग पर यातायात आंशिक रूप से प्रभावित रहा। राजस्थान-हरियाणा सीमा से सटे अलवर जिले के शाहजहांपुर कस्बे के पास इस मार्ग पर आवागमन प्रभावित है।

स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव, पूर्व विधायक अमरा राम और अन्य नेताओं के नेतृत्व में किसान शाहजहांपुर के पास जयसिंहपुर-खेरा सीमा पर सकतपुरा में आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने यहां जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को एकतरफा बंद कर रखा है, हालांकि दिल्ली से जयपुर मार्ग पर यातायात जारी रहा।

माकपा के पूर्व विधायक अमरा राम ने बताया कि रविवार को किसान आंदोलन के दौरान शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में सभी आंदोलनरत किसानों ने प्रण लिया है कि शहीदों के सपनों को मंजिल तक पहुचाएंगे।

उन्होंने दावा किया कि जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील के नेतृत्व में सैकड़ों लोग और बहुजन समाज के कई लोग किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए शाहजहांपुर सीमा पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आंदोलन जब तक जारी रहेगा, जब तक कि सरकार हमारी मांगें नहीं मान लेती।

अमरा राम ने कहा कि सभी किसान संगठनों की समन्वय समिति जो रणनीति तय करेगी उसी के अनुसार आंदोलन अपना रुख तय करेगा। शाहजहांपुर थानाधिकारी सुनील जांगिड ने बताया कि सीमा पर रविवार को भी आंदोलनरत किसानों का जमावड़ा जारी रहा।

उन्होंने बताया कि आंदोलनकारियों ने जयपुर से दिल्ली की ओर जाने वाले मार्ग को अवरुद्ध कर रखा है, जबकि दिल्ली से जयपुर की ओर आने वाला रास्ता खुला हुआ है।(भाषा) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: देशभर में मानसून सक्रिय, वाराणसी का नमो घाट पानी में डूबा, IMD का अलर्ट

LIVE : 7.3 तीव्रता के भूकंप से थर्राया अलास्का आइलैंड, सुनामी की चेतावनी

पहलगाम हमले का बदला चाहते हैं ओवैसी, ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कहा?

Air India ने पूरी की बोइंग 787 विमानों की जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी

बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती

अगला लेख