Kisan Andolan Tractor March : ट्रैक्टरों संग सड़क पर उतरे किसान, पुलिस की प्लानिंग से फ्लॉप हुआ मार्च

दिल्ली से सटी सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 26 फ़रवरी 2024 (19:14 IST)
farmer protests 2024 : दिल्ली में किसानों के प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च के मद्देनजर सोमवार को दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमाओं पर यातायात प्रभावित हुआ। किसानों ने सोमवार को यमुना एक्सप्रेसवे, लुहारली टोल प्लाजा और महामाया फ्लाईओवर के रास्ते ट्रैक्टरों पर विरोध मार्च निकालने की योजना बनाई है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने कई जगह अवरोधक लगाकर उन्हें रोक लिया। पुलिस ने जांच को भी बढ़ा दिया है। 
ALSO READ: BJP को लोकसभा चुनाव में मिलेगी बड़ी जीत, लेकिन नहीं चलेगा मोदी मैजिक, वरिष्ठ भाजपा नेता का दावा
संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले फसलों के लिए एमएसपी गारंटी सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसान सोमवार को एक बार फिर ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं। 
ALSO READ: West Bengal : संदेशखालि में लोगों का प्रदर्शन, TMC नेताओं के घर तोड़फोड़
दिल्ली पुलिस ने सीमा पर अवरोधक लगाकर जांच तेज कर दी है। जांच के चलते चिल्ला बॉर्डर पर दिल्ली से नोएडा की ओर भारी यातायात था। दिल्ली-नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी भारी ट्रैफिक था।
 
इससे पहले सुबह के समय गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने कहा कि दिल्ली पुलिस के साथ-साथ जिला पुलिस राष्ट्रीय राजधानी और नोएडा के बीच सभी सीमा बिंदुओं पर अवरोधक लगाकर गहन जांच करेगी।
 
गौतम बौद्ध नगर पुलिस ने कहा कि यातायात को स्थिति के अनुसार दूसरे मार्गों की ओर भेजा जाएगा। किसानों के आंदोलन से दिल्ली और हरियाणा के बीच सिंघू व टीकरी बार्डर पर यातायात की आवाजाही भी प्रभावित हुई है।
ALSO READ: Maharashtra : हत्या की साजिश का आरोप लगाया तो मनोज जरांगे पर भड़के CM शिंदे, बोले हदें न करें पार
मेरठ में भाकियू ने किया प्रदर्शन : मेरठ में भारतीय किसान यूनियन हाईवे पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए किसान कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गई। एनएच 58, मोहद्दीनपुर, सकौती, कैलाशी अस्पताल, एनएच 58 पर पड़ने वाले गांव के किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ हाईवे पर पहुंचे और विरोध जताया। हाईवे की बाईं लेन पांच घंटे तक पूरी तरह भाकियू के कब्जे में रहा। भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि भाकियू ट्रैक्टरों के काफिले के साथ दिल्ली में नहीं घुसेगी। 
अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती : दिल्ली की सीमाओं पर अर्धसैनिक बलों की बढ़ोतरी की गई है। रिजर्व बटालियन को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसे देखते हुए दिल्ली की सभी सीमाओं और एनसीआर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एजेंसियां

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

MP : अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

बंगाल में गैस सिलेंडर विस्फोट, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

जल संवर्धन के साथ उसका संरक्षण आज की महती आवश्यकता : मोहन यादव

अगला लेख