Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

CM केजरीवाल बोले- अगर मुझे रोका नहीं जाता तो मैं किसानों का समर्थन करने जाता

Advertiesment
हमें फॉलो करें CM केजरीवाल बोले- अगर मुझे रोका नहीं जाता तो मैं किसानों का समर्थन करने जाता
, मंगलवार, 8 दिसंबर 2020 (20:00 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां अपने आवास से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि अगर उन्हें रोका नहीं जाता तो वे प्रदर्शन कर रहे किसानों के भारत बंद में उनका समर्थन करने के लिए जाते।
केजरीवाल को दिल्ली पुलिस द्वारा कथित रूप से नजरबंद करने को लेकर उनके आवास के बाहर हुए ड्रामे के कुछ घंटे बाद मुख्यमंत्री घर से बाहर आए और पार्टी के सदस्यों को संबोधित किया।
केजरीवाल ने कहा कि अगर मुझे रोका नहीं जाता तो, मैं प्रदर्शन कर रहे किसानों के भारत बंद में उनका समर्थन करने के लिए जाता। मुझे खुशी है कि भारत बंद कामयाब हुआ। मैंने अंदर बैठकर प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए प्रार्थना की।
 
आप ने मंगलवार सुबह आरोप लगाया था कि केजरीवाल के सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री को नजरबंद कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने इस आरोप का खंडन किया है।
धरने में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि उन्हें केजरीवाल के आवास में जाने की इजाजत नहीं दी गई।
 
बाद में सिसोदिया और आप के कुछ सदस्यों को केजरीवाल से मिलने के लिए उनके आवास के अंदर जाने दिया गया। इसके कुछ देर बाद ही आप प्रमुख ने अपने आवास से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अगले कुछ सप्ताह में भारत को मिलेगी कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया बड़ा अपडेट