Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विधानसभा सत्र बुलाएंगी ममता बनर्जी

Advertiesment
हमें फॉलो करें केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विधानसभा सत्र बुलाएंगी ममता बनर्जी
, सोमवार, 4 जनवरी 2021 (23:29 IST)
कोलकाता। प्रधानमंत्री किसान योजना को पश्चिम बंगाल में लागू करने को लेकर राज्य सरकार के तैयार होने का संकेत देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने केंद्र से उन किसानों का ब्योरा मांगा है जिन्होंने इस कार्यक्रम के लिए केंद्र सरकार के पोर्टल पर अपना पंजीकरण किया है।
 
प्रेसवार्ता के दौरान बनर्जी ने कहा कि विवादास्पद तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने के वास्ते वे जल्द ही विधानसभा का सत्र आहूत करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगी। इन कानूनों के खिलाफ किसान धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।
ALSO READ: farmers protest : सरकार-किसान संगठनों के बीच गतिरोध बरकरार, अगली बैठक 8 जनवरी को होगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने कई बार केंद्र सरकार से अनुरोध किया था कि प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत आवंटित राशि राज्य सरकार को स्थानांतरित की जाए। हाल ही में उन्होंने (केंद्र सरकार के अधिकारियों) दावा किया था कि योजना का लाभ लेने के लिए बंगाल के करीब 21.7 लाख किसानों ने पोर्टल पर अपना पंजीकरण किया है और उन्होंने (केंद्र) इस डेटा के सत्यापन की मांग की है।
 
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि केंद्र इस मामले को राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रहा था, हालांकि हमें महसूस हुआ कि इसके चलते किसानों को परेशानी नहीं उठानी चाहिए। मैंने केंद्र से किसानों का विवरण साझा करने को कहा है ताकि हम सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर सकें। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस ‌में दिखे CM शिवराज के‌ तेवर, कटनी एसपी और ग्वालियर कमिश्नर पर गिरी गाज