Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोदी सरकार ने MSP पर चर्चा के लिए मांगे 5 नाम, किसान संगठन 4 दिसंबर को लेंगे फैसला

हमें फॉलो करें मोदी सरकार ने MSP पर चर्चा के लिए मांगे 5 नाम, किसान संगठन 4 दिसंबर को लेंगे फैसला
, मंगलवार, 30 नवंबर 2021 (19:34 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए समिति गठित करने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) से 5 लोगों के नाम मांगे हैं। किसान नेता दर्शनपाल ने बताया कि किसान संगठन इस मामले में 4 दिसंबर को होने वाली बैठक में फैसला लेंगे।
यह कदम ऐसे समय में सामने आया है जब एक दिन पहले ही संसद के दोनों सदन में 3 विवादास्पद कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए विधेयक पारित किया गया है। किसान इन कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर पिछले एक साल से आंदोलनरत हैं।
दर्शन पाल ने पीटीआई से कहा कि आज, केंद्र ने उस समिति के गठन के लिए एसकेएम से पांच नाम मांगे हैं, जोकि फसलों के लिए एमएसपी के मुद्दे पर विचार-विमर्श करेगी। हमने अभी नामों को लेकर फैसला नहीं लिया है। हम इस बारे में चार दिसंबर को होने वाली हमारी बैठक में निर्णय लेंगे।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Redmi Note 11T 5G भारत में हुआ लांच, जान लीजिए खास फीचर्स और कीमत