कृषि कानूनों के विरोध में दूसरी बार टूटा एनडीए, अब RLP का रास्ता अलग

Webdunia
शनिवार, 26 दिसंबर 2020 (21:58 IST)
नई दिल्ली/जयपुर। कृषि कानूनों (agriculture bill 2020) के विरोध में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) एक बार फिर टूट गया है। इस‍से पहले लंबे समय तक भाजपा के सहयोगी रहे और केन्द्र सरकार में शामिल शिरोमणि अकाली दल ने भी एनडीए से नाता तोड़ लिया था। शिअद की नेता हरसिमरत कौर बादल ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा भी दे दिया था। 
 
अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में भाजपा नीत राष्ट्रीय राजग से शनिवार को नाता तोड़ लिया। आरएलपी के संयोजक एवं नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने शाहजहांपुर में किसान रैली को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।
 
कानून किसान विरोधी : बेनीवाल ने केंद्र के तीनों कृषि कानूनों को किसानों के खिलाफ बताया है। उन्होंने अलवर के शाहजहांपुर में किसान रैली में कहा कि भारत सरकार द्वारा लाए गए कृषि विरोधी कानूनों के कारण आज आरएलपी राजग गठबंधन से अलग होने की घोषणा करती है।
ALSO READ: सिंघू बॉर्डर पर किसानों के समर्थन में पतंगबाजी, बच्चों ने भी थामे पोस्टर
सांसद बेनीवाल ने कहा कि मैं राजग के साथ 'फेविकोल' से नहीं चिपका हुआ हूं। आज मैं खुद को राजग से अलग करता हूं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि देश के अन्नदाताओं के सम्मान में आरएलपी ने राजग से अलग होने का निर्णय लिया है। तीनों कृषि कानून किसान विरोधी हैं।
 
उल्‍लेखनीय है कि बेनीवाल ने कृषि कानूनों के विरोध में शुक्रवार को किसानों के समर्थन में दिल्ली कूच का ऐलान किया था। जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर राजस्थान-हरियाणा की सीमा के पास शाहजहांपुर में किसान पिछले 14 दिन से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
 
कृषि कानूनों को लेकर केंद्र में सत्‍तारूढ़ राजग से अलग होने वाली आरएलपी दूसरी पार्टी है। इससे पहले शिरोमणि अकाली दल भी इसी मुद्दे को लेकर राजग से अलग हो चुका है।
 
बेनीवाल ने इससे पहले 19 दिसंबर को किसान आंदोलन के समर्थन में संसद की तीन समितियों, उद्योग संबंधी स्थायी समिति, याचिका समिति व पेट्रो‍लियम व गैस मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति के सदस्य पद से त्यागपत्र देने की घोषणा की थी और कहा था कि वह 26 दिसंबर दो लाख किसानों के साथ दिल्ली की ओर कूच करेंगे।
ALSO READ: Ground Report:जब तक बिल वापस नहीं,घर वापसी नहीं की रणनीति पर अड़े किसान,अब टूटता दिख रहा सब्र का बांध
गौरतलब है कि आरएलपी व भाजपा ने गत लोकसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था जिसके तहत भाजपा ने राज्य में 25 में से एक सीट आरएलपी को दी थी। इस नागौर सीट से बेनीवाल सांसद चुने गए थे। विधानसभा में आरएलपी के तीन विधायक हैं।
 
इस बीच, कृ‍षि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन भी और जोर पकड़ गया है। किसान 14 दिन से शाहजहांपुर के पास जयपुर-दिल्‍ली राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर डेरा डाले हुए हैं। अब तक इस मार्ग पर दिल्ली से जयपुर आने वाली लेन खुली थीं लेकिन शनिवार को किसानों ने राजमार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया।
 
किसानों के आंदोलन को देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने इस राजमार्ग पर आ रहे वाहनों को पावटा बानसूर व बहरोड़ खैरथल मार्ग से निकालना शुरू किया है ताकि लोगों को परेशानी न हो।
ALSO READ: मनोज तिवारी का केजरीवाल को न्योता, आइए किसान कानून पर 'संदेह' दूर करें...
अलवर की पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा ‍कि राजमार्ग को शनिवार को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया। दिल्‍ली से वाहनों को भिवाड़ी-धारूहेड़ा मार्ग पर भेजा जा रहा है। वाहनों के वैकल्पिक मार्गों से संचालन की व्‍यवस्‍था की गई है।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

live : दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा

भोपाल में दोपहर 1 बजे तक 40.41% वोटिंग, लकी ड्रॉ में वोटर्स ने जीती डायमंड रिंग

खूंखार बेगम ने पति को बांधकर सिगरेट से दागा, प्राइवेट पार्ट काटने की कोशिश, पति ने बताया क्‍यों हैवान हुई पत्‍नी

लश्कर के टॉप कमांडर डार समेत जम्मू कश्मीर में 3 आतंकवादी ढेर

प्‍यार, एग्रीमेंट और दुष्‍कर्म की कहानी, गर्लफ्रेंड ने लगाया आरोप, एक एग्रीमेंट ने जेल जाने से बचा लिया

अगला लेख