किसान आंदोलन के बीच BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का दावा, कृषि क्षेत्र में खर्च होने वाले हैं 1 लाख करोड़ रुपए

Webdunia
रविवार, 6 दिसंबर 2020 (21:52 IST)
देहरादून। केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के बीच भाजपा अध्यक्ष जगतप्रकाश नडडा (JP Nadda) ने रविवार को कहा कि देश में कृषि क्षेत्र में बहुत बड़ा काम हो रहा है और इसमें 1 लाख करोड़ रुपए खर्च होने वाला है। 
ALSO READ: 8 दिसंबर को 'भारत बंद' का कांग्रेस ने किया समर्थन, देशभर में करेगी प्रदर्शन
कोरोना प्रबंधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए नडडा ने कहा कि जहां अमेरिका, फ्रांस और इटली जैसे ताकतवर देश महामारी के प्रबंधन में विफल हो गए, वहीं मोदी ने समय रहते लॉकडाउन का साहसिक निर्णय लेकर 130 करोड़ लोगों के जीवन को बचा लिया।
 
इस संबंध में उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के कुप्रंबधन के परिणामस्वरूप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सत्ता गंवानी पड़ी। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 को लेकर देश में बड़ा काम हुआ, जहां टेस्टिंग लैब से लेकर डेडिकेटेड अस्पताल तक भारी बढ़ोतरी हुई।
 
 
बूथ समिति की एक बैठक को संबोधित करते हुए नडडा ने कहा कि कृषि क्षेत्र में 1 लाख करोड़ रुपए खर्च होने वाला है और महत्वपूर्ण बात यह है कि यह पैसा कोई कृषि अधिकारी नहीं बल्कि फामर्स प्रोडूयसर्स ऑर्गेनाइजेशनें खर्च करेंगी। 
ALSO READ: केंद्र सरकार के विरोध में उतरे सर्वधर्म के लोग, बोले- हम किसानों के साथ...
इस संबंध में उन्होंने पार्टी की उत्तराखंड इकाई के अध्यक्ष और किसान मोर्चा के अध्यक्ष से कहा कि फार्मर्स प्रोडयूसर्स ऑर्गेनाइजेशनें हमारी पार्टी के सहयोग से बननी चाहिए और हमारा किसान तय करे कि क्या योजना होनी चाहिए।
ALSO READ: शरद पवार ने मोदी सरकार को चेताया, हल्के में न ले किसान आंदोलन
उन्होंने कहा कि पैसा मोदीजी का होगा और खर्च किसान करेगा। नडडा ने किसानों से कहा कि इस पैसे से आप गांव में सड़क बना सकते हैं, मंडी में बदलाव कर सकते हैं, प्रशीतित भंडार बना सकते हैं, अनाज का भंडार बना सकते हैं, मूल्यवर्धन करने के लिए कोई फैक्टरी या अन्य कोई सुविधा विकसित कर सकते हैं या कृत्रिम मेधा विकसित कर सकते हैं। 
 
उत्तराखंड के चार दिवसीय दौरे पर आए नडडा ने जम्मू—कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि 'गुपकर गैंग' भ्रष्टाचार के मामलों के खुलने के बाद बना है लेकिन मैं आश्वासन देना चाहता हूं कि मोदीजी के राज में एक भी गुनाहगार नहीं बचेगा। 
 
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से पहले जहां देश में एक टेस्टिंग लैब थी और 1500 टेस्ट होते थे वहीं वहीं आज 1500 लैब हैं जहां प्रतिदिन 10—15 लाख टेस्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत 150 देशों को पैरासिटामॉल दे रहा है।
 
नडडा ने कहा कि राजनीति एक मिशन की तरह होनी चाहिए जिसमें पार्टियों को देश में परिवर्तन लाने के लिए एक उपकरण का काम करना चाहिए। इस संबंध में उन्होंने भाजपा को देश का सबसे बड़ा उपकरण बताया।
 
उन्होंने जन-धन खाता, उज्ज्वला योजना, अटल आयुष्मान योजना जैसी योजनाओं का जिक्र करते हुए कार्यकर्ताओं से उनका लाभ जनता तक पहुंचाने को कहा। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष ने प्रदेश भाजपा के विभिन्न कार्यालर्यों एवं मोर्चों के साथ समीक्षा बैठक कर पदाधिकारियों से कार्यक्रमों की जानकारी ली और अपने सुझाव दिए।
 
सभी कार्यकर्ताओं का पूरे उत्साह के साथ कार्य करने का आह्वान करते हुए नडडा ने कहा कि सभी को अपनी चिंता को छोड़कर संगठन की चिंता करनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आधुनिक जिला कार्यालय का निर्माण मोदीजी का सपना है, क्योंकि कार्यालय ही एक ऐसी जगह है जहां अच्छा वातावरण मिलने पर एक अच्छे कार्यकर्ता का निर्माण होता है। भाजपा अध्यक्ष नडडा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

Donald Trump ने जापान और दक्षिण कोरिया पर लगाया 25% टैरिफ, 1 अगस्त से लागू होंगी नई दरें

पुणे की UPSC कैंडिडेट ने जीता अनूठा खिताब, 60 दिन 9 घंटे सोकर कमाए 9 लाख, जानिए क्‍या है यह प्रतियोगिता

भारत ने किया बेनकाब तो बिलबिलाने लगे PAK आर्मी चीफ आसिम मुनीर, फिर दी गीदड़भभकी

लुधियाना इंटरैक्टिव सेशन में MP को मिले 15,606 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव ने कहा- 20 हजार से अधिक रोजगार का होगा सृजन

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

अगला लेख