Kisan Andolan : दिल्ली में हिंसा से निपटने के लिए पुलिस कमिश्‍नर ने की जवानों की तारीफ

Webdunia
गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (20:29 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने गुरुवार को अपने कर्मियों को एक खुला पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसक स्थिति को संभालने के तरीके को लेकर उनकी सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली पुलिस के जवानों से और अधिक चुनौतीपूर्ण स्थिति को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा है।

पत्र में, उन्होंने कहा कि पुलिस के पास बल प्रयोग करने का एक विकल्प था, लेकिन कर्मियों ने संयम और सूझबूझ का परिचय दिया और स्थिति को सफलतापूर्वक संभाला। इसमें कहा गया है, 26 जनवरी को किसानों के आंदोलन के हिंसक होने के बावजूद आपने बहुत धैर्य दिखाया। हमारे पास बल प्रयोग का एक विकल्प था, लेकिन हमने सूझबूझ से काम लिया।

पत्र में कहा गया है, आपके इस आचरण से दिल्ली पुलिस इस स्थिति से सफलतापूर्वक निपट सकी। हम सभी इस तरह की स्थितियों का सामना कर रहे हैं। इसमें कहा गया है, हमारे 394 सहकर्मी किसानों के प्रदर्शन के दौरान घायल हो गए। उनमें से कुछ का अभी भी इलाज चल रहा है। मैं व्यक्तिगत रूप से अस्पताल में घायल लोगों से मिला।

उन्होंने कहा, मैं आपको बताना चाहता हूं कि आने वाले दिन हमारे लिए और अधिक चुनौतीपूर्ण होंगे और इसलिए हमें और सतर्क रहने की जरूरत है। हमें अपना धैर्य और अनुशासन बनाए रखना होगा। श्रीवास्तव ने कहा, घायल हुए सभी कर्मियों का अच्छी प्रकार से उपचार चल रहा है। दिल्ली पुलिस उनके बेहतर स्वास्थ्य और उपचार के प्रति प्रतिबद्ध है।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने राजपथ पर गणतंत्र दिवस समारोह समाप्त होने के बाद तय रास्ते से ट्रैक्टर परेड निकालने की किसान यूनियनों को अनुमति दी थी, लेकिन हजारों की संख्या में किसान समय से पहले विभिन्न सीमाओं पर लगे अवरोधकों को तोड़ते हुए दिल्ली में प्रवेश कर गए।

कई जगह पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई। पुलिस को उन्हें काबू में करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। प्रदर्शनकारी लाल किले में भी घुस गए थे।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Farmers Protest : क्या बातचीत से मान जाएंगे किसान नेता, 14 फरवरी को केंद्र सरकार का निमंत्रण

Maha Kumbh Mela 2025 : प्रयागराज महाकुंभ में आग, LPG सिलेंडरों में विस्फोट, 18 शिविर खाक, 1 घंटे में पाया गया काबू

Rahul Gandhi को नहीं पता कि इंदिरा और नेहरू ने संविधान के साथ कैसे छेड़छाड़ की : जेपी नड्डा

हमास से फिर नाराज हुए नेतन्याहू, बताया कब तक प्रभावी नहीं होगा सीजफायर?

पीएम मोदी ने सुनाई हाथी बंधु की कहानी, बताया किस तरह गांव वालों को मिला हाथियों से छुटकारा?

सभी देखें

नवीनतम

उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के 38वें संस्करण का आयोजन 28 जनवरी से

सुप्रीम कोर्ट का JK हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को निर्देश, वीडियो कॉन्फ्रेंस सुविधा शुरू करें

कोलकाता चिकित्सक रेप और मर्डर केस में संजय रॉय को मरते दम तक उम्रकैद की सजा

UP ने मनरेगा के तहत 100 दिन रोजगार देने में किया पहला स्थान हासिल, डिप्टी सीएम मौर्य ने किया दावा

महाकुंभ में अब किन्नर अखाड़ा के सामने एक शिविर में लगी आग

अगला लेख