Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

किसानों के समर्थन में सिंघू बॉर्डर पहुंचे दिलजीत दोसांझ, बोले- ट्‍विटर पर चीजों को घुमाया जाता है मुद्दों को न भटकाएं

Advertiesment
हमें फॉलो करें किसानों के समर्थन में सिंघू बॉर्डर पहुंचे दिलजीत दोसांझ, बोले- ट्‍विटर पर चीजों को घुमाया जाता है मुद्दों को न भटकाएं
, शनिवार, 5 दिसंबर 2020 (23:14 IST)
सोनीपत (हरियाणा)। गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने शनिवार को सिंधु बॉर्डर पहुंचकर नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को अपना समर्थन दिया। दोसांझ ने धरनास्थल पर पहुंचकर आंदोलनरत किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार से हमारा सिर्फ यह निवेदन है कि वह किसानों की मांग पूरी करे। हर कोई यहां शांतिपूर्ण ढंग से बैठा है और पूरा देश किसानों के साथ है। उन्होंने कहा कि ट्विटर पर चीजों को घुमाया जाता है, मुद्दों को न भटकाएं।
वहीं धरने में शामिल होने आए एक किसान को शुक्रवार रात एक गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस घटना में किसान के साथ कार चालक की भी मौत हो गई। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर गांव रसोई के पास हुई। पुलिस ने बताया कि विपरीत दिशा से आए ईको वैन चालक ने धरने में शामिल होने आए एक किसान को टक्कर मार दी। हादसे के बाद अनियंत्रित हुई ईको वैन भी एक अज्ञात वाहन से टकरा गई जिससे किसान व ईको वैन चालक दोनों की मौत हो गई।
 
उन्होंने बताया कि मृतक किसान की पहचान पंजाब के नवांशहर के गांव हसनपुर खुर्द निवासी सुरेंद्र सिंह (50) के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Farmers protest : किसानों ने बताया, क्यों उनके बच्चे नहीं करना चाहते हैं खेती-बाड़ी?