Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिंघू बॉर्डर पर किसानों, स्थानीय लोगों के बीच झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले भी छोड़े

हमें फॉलो करें सिंघू बॉर्डर पर किसानों, स्थानीय लोगों के बीच झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले भी छोड़े
, शुक्रवार, 29 जनवरी 2021 (15:12 IST)
नई दिल्ली। सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों और खुद को स्थानीय निवासी बता रहे लोगों के बड़े समूह के बीच शुक्रवार को झड़पें हो गईं। भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा तथा आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
स्थानीय लोग मांग कर रहे थे कि किसान सिंघू सीमा पर प्रदर्शन स्थल को खाली करें क्योंकि उनके मुताबिक गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया।
 
उधर, अधिकारियों ने बताया कि सिंघू बॉर्डर प्रदर्शन स्थल पर आंदोलनकारी किसानों और स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़प के दौरान दिल्ली पुलिस के एक थाना प्रभारी (एसएचओ) घायल हुए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
स्थानीय लोगों का समूह हाथों में डंडे लिए प्रदर्शन स्थल पर पहुंचा और किसानों के खिलाफ नारे लगाते हुए उनके वहां से जाने की मांग करने लगा। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव भी किया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : सिंघू बॉर्डर पर हिंसक झड़प, एसएचओ घायल, आरोपी गिरफ्तार...