डस्की ब्यूटी का जादू

पहचानें डस्की ब्यूटी को

गायत्री शर्मा
WDWD
चेहरा हमारे व्यक्तित्व का परिचायक होता है। हमारा सारा आत्मविश्वास चेहरे से छलकता है, लेकिन यदि हम सुंदरता में स्वयं को दूसरों से कमजोर मानकर कुंठा पाल लें तो शायद हम कभी आगे नहीं बढ़ पाएँगे। अक्सर महिलाएँ अपने साँवले रंग के कारण परेशान रहती हैं।

उनके मन में यह हीन भावना घर कर जाती है कि मैं साँवली हूँ इसलिए मैं खूबसूरत नहीं दिख सकती। इसी कुंठा से ग्रसित होकर वे गोरा दिखने के लिए तरह-तरह के कॉस्मेटिक आजमाकर अपने अच्छे-भले चेहरे को बिगाड़ लेती हैं।

' जो आप हैं उसे कभी न छुपाएँ' इस सूत्र को यदि हम जीवन में उतार लें तो शायद हमें कभी निराश नहीं होना पड़ेगा। व्यक्ति की पहचान तो उसके गुणों से होती है रंग-रूप से नहीं। क्या आप जानते हैं कि सफलता के शिखर पर पहुँचने वाली अधिकांश महिलाएँ साँवली हैं। फिर चाहे वह अभिनेत्री रेखा, काजोल, बिपाशा, रानी मुखर्जी, जेनिफर लोपेज, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला ही क्यों न हों।

यदि साँवला रंग सफलता में बाधक बनता है तो शायद बंगाली बाला बिपाशा और हरियाणवी कुड़ी मल्लिका शेरावत की सुंदरता के लोग कायल नहीं होते। इन सभी का साँवला रंग आज उनकी हॉट और सेक्सी इमेज की पहचान बना है। इन सभी महिलाओं ने अपनी प्रतिभा से अपनी एक पहचान बनाई है। आज उनका साँवला रंग उनकी पहचान बनकर उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा है।

आपका काला रंग कोई अभिशाप नहीं है। यह तो आपकी पहचान है। यदि हम मेकअप की बात करें तो गोरी लड़कियों की अपेक्षा साँवली लड़कियों पर मेकअप के अधिक प्रयोग किए जा सकते हैं। सही मेकअप व ड्रेसअप स्टाइल से वे एक हॉट और सेक्सी लुक पा सकती हैं। इसके लिए आवश्यक है कि वे अपने भीतर छुपी डस्की ब्यूटी को पहचानें।

जब आप सफल नहीं होते तो आपका रंग-रूप कितना ही अच्छा हो कोई आपसे प्रभावित नहीं होता। जब आप सफल हो जाते हैं तो कोई यह नहीं देखता कि आपका रंग कैसा है। आज हमारे पास तमाम ऐसे उपाय मौजूद हैं जिनसे हम अपने चेहरे के रंग को निखार सकते हैं।

कैसे पाएँ डस्की लुक?

पावडर का हमारे मेकअप में महत्वपूर्ण स्थान है। साँवले रंग पर पावडर ज्यादा सफेद लगता है। ऐसे में यदि आप बेबी पावडर का इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा।
फाउंडेशन का चयन हमेशा अपनी स्कीन टोन के अनुसार ही करें, नहीं तो आपका चेहरा आर्टिफिशयल लुक देगा।
ऑइल बेस फाउंडेशन की बजाय वाटर बेस फाउंडेशन खरीदें।
चेहरे पर फाउंडेशन व पावडर की परत ज्यादा मोटी नहीं हो।
ज्यादा साँवली स्किन के लिए दिन में रोज पिंक तथा रात में वाइन, ब्रोज, प्लम शेड्स के ब्लशर का प्रयोग करें।
कभी-कभार ब्लशर में गोल्डन टच साँवली स्किन को एक ग्लैमरस लुक देगा।
अगर होंठ ज्यादा काले हों तो उस पर फाउंडेशन लगाने के बाद हल्का पावडर लगाएँ फिर उसमें लिप कलर का इस्तेमाल करें।
होठों पर ड्राइनेस लगे तो लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम का प्रयोग करें।
आईशेड्स में लाइट शेड्स के इस्तेमाल से बचें।
आईलाइनर व मस्कारा लगाना न भूलें।

अंतरराष्ट्रीय बुकर प्राइज क्या है? कब शुरू हुआ और किसे मिलता है? जानिए कौन रहे अब तक के प्रमुख विजेता

स्किन से लेकर डाइबिटीज और बॉडी डिटॉक्स तक, एक कटोरी लीची में छुपे ये 10 न्यूट्रिएंट्स हैं फायदेमंद

ये हैं 'त' अक्षर से आपके बेटे के लिए आकर्षक नाम, अर्थ भी हैं खास

अष्टांग योग: आंतरिक शांति और समग्र स्वास्थ्य की कुंजी, जानिए महत्व

पर्यावरणीय नैतिकता और आपदा पर आधारित लघु कथा : अंतिम बीज

लाइफ, नेचर और हैप्पीनेस पर रस्किन बॉन्ड के 20 मोटिवेशनल कोट्स

पुण्यतिथि विशेष: पंडित जवाहरलाल नेहरू के बारे में 10 लाइन

भारतीय सेना पर निबंध: शौर्य, पराक्रम और राष्ट्र सेवा की बेजोड़ मिसाल, जानिए भारतीय सेना की वीरता की महागाथा

ब्लड प्रेशर को नैचुरली कंट्रोल में रखने वाले ये 10 सुपरफूड्स बदल सकते हैं आपका हेल्थ गेम, जानिए कैसे