माथे पर झिलमिलाती बिंदिया

भारतीय नार‍ी का प्रतीक बिंदिया

गायत्री शर्मा
NDND
बिंदी भारतीय नारी के सौंदर्य व अमर सुहाग का प्रतीक है। माथे पर चाँद सी चमकती लाल, काली बिंदिया भी आज फैशन के कलेवर में ढलकर रंग-बिरंगी, चमकीली और आकर्षक बन गई है।

  वर्क के हिसाब से बिंदिया का दाम भी बढ़ता जाता है। जहाँ प्लेन बिंदी का पैकेट बाजार में 1 से लेकर 10 रुपए तक मिलता है वहीं वर्क वाली फैशनेबल बिंदी का पैकेट 10 से लेकर 60 रुपए तक मिलता है।      
कल तक बिंदी को केवल सुहागन औरतों की निशानी माना जाता था तथा विधवा या परित्यक्ता महिलाएँ गोंद लगी बिंदी के स्थान पर चंदन की बिंदियाँ लगाती थीं।

अब बदलते फैशन के दौर में ये सारी पुरानी मान्यताएँ धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही हैं और गोंद लगी बिंदी हर आयु वर्ग की महिलाओं द्वारा लगाई जाने लगी है।

* फैशन का प्रतीक :-
बिंदी फैशन का प्रतीक भी है। मशहूर मॉडलों व अभिनेत्रियों द्वारा भी इसे अपनाया जा रहा है। हमारे टी.वी. सीरियलों में भी अधिकांश महिलाएँ इसे फैशन व सुहाग के प्रतीक के तौर पर लगाती हैं।

फिर चाहे वह 'सास-बहू' सीरियल की किरदार तुलसी, 'बा, बहू और बेबी' की बा, 'खिचड़ी' की हंसा या 'कसौटी जिंदगी की' की कमौलिका ही क्यों न हो। आज दर्शकों के बीच बिंदी ही इन किरदारों की लोकप्रियता की पहचान बनी है।

* किस तरह की बिंदियों का है चलन? :-
आजकल बाजार में हर रंग व वैरायटी की बिंदिया उपलब्ध हैं। बाजार में आपको हर साड़ी व सूट की मेंचिग बिंदिया आसानी से मिल जाएगी।


ड्रेस के वर्क के हिसाब से भी आप डायमंड, पर्ल व घुँघरू वाली बिंदिया ले सकते हैं। जो ड्रेस के वर्क से मैच होने के साथ-साथ हमारी सुंदरता में भी वृद्धि करेगी।


WDWD
जहाँ महिलाओं को बड़ी और वर्क वाली बिंदिया लुभा रही है। वहीं नन्हीं बालिकाओं को चमकीली गोल्डन, सिल्वर बिंदिया पसंद आ रही है।

गोंद वाली बिंदियों के अलावा आजक ल लिक्विड बिंदी भी प्रचलन में है। इसकी खासियत यह है कि इससे मनचाही आकृति बनाई जा सकती है।

* आज भी दाम हैं कम :-
फैशन के इस दौर में भी महिलाओं के माथे से बिंदिया लुप्त नहीं हो पाई है। इसका एकमात्र कारण महँगाई के इस दौर में आज भी ‍बिंदिया का सस्ते दामों पर उपलब्ध होना है।

वर्क के हिसाब से बिंदिया का दाम भी बढ़ता जाता है। जहाँ प्लेन बिंदी का पैकेट बाजार में 1 से लेकर 10 रुपए तक मिलता है वहीं वर्क वाली फैशनेबल बिंदी का पैकेट 10 से लेकर 60 रुपए तक मिलता है ।

* त्योहारों पर खास :-
यूँ तो हर रोज महिलाएँ बिंदी लगाती हैं परंतु हर तीज-त्योहारों पर माथे पर बिंदी लगाना भारतीय महिलाओं की अनिवार्यताओं में शामिल होता है।

इसे सुहागन महिलाओं का प्रतीक मानकर घर की बहन-बेटियों को अनेक त्योहारों जैसे रक्षाबंधन, गोद-भराई, विवाह पर साड़ी के साथ भेंट किया जाता है।

इसमें कोई दो मत नहीं है कि बिंदी नारी के सौंदर्य को बढ़ाती है। यह हर उम्र की नारी पर फबती है। बिंदी एक फैशनेबल वस्तु होने के साथ-साथ नारी को परिपूर्णता भी प्रदान करती है। माथे पर तारों सी झिलमिलाती बिंदी नारी के व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनाकर उसमें गजब का आर्कषण भर देती है।
Show comments

दिनभर की थकान और कमजोरी से हैं परेशान? ये 10 देसी सप्लीमेंट्स देंगे जबरदस्त ताकत

लिवर की सफाई और ताकत के लिए जरूरी हैं ये 6 सुपरफूड्स, आज से करें डाइट में शामिल

हर दिन वॉकिंग करना चाहते हैं लेकिन कर नहीं पाते? जानिए इसका स्मार्ट सॉल्यूशन

कौन हैं मेटा का 2 हजार करोड़ का ऑफर ठुकराने वाले मैट डाइटके, जानिए क्यों हैं चर्चा में

भारत के अलावा इन 5 देशों में भी चलता है रुपया, जानिए कहां-कहां है इसका राज

स्वतंत्रता दिवस पर बनाएं ये 5 बेहतरीन तिरंगे व्यंजन

भारत का इकलौता शहर जहां 15 नहीं 14 अगस्त की रात को फहराया जाता है तिरंगा, जानिए क्या है कारण

जन्माष्टमी पर अपनाएं श्री कृष्ण नीति के ये 5 गुण, सफलता चूमेगी आपके कदम

पार्लर में आइब्रो थ्रेडिंग से महिला का लिवर हुआ फेल, डॉक्टरों ने बताया क्‍या है थ्रेडिंग के खतरे, क्‍या रखें सावधानी?

मेरा देश, मेरी शान, मेरा अभिमान... 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के लिए 20 बेहतरीन, दमदार और प्रेरणादायक पोस्टर स्लोगन