Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नया लुक पाने के लिए खुद का मेकओवर करना है? तो पढ़ें काम के टिप्स

हमें फॉलो करें नया लुक पाने के लिए खुद का मेकओवर करना है? तो पढ़ें काम के टिप्स
क्या कई सालों से आप एक ही तरह के कपड़े पहन रही है? एक जैसी ही हेयर स्टाइल करवा रही है, वही पुराने पैटर्न के जूते, चप्पल और सैंडल पहन रही है? तो अब वक्त है कि आपको अपनी पर्सनालिटी को थोड़ा नया लुक देने के बारे में सोचना चाहिए। ऐसा करने से आपको तो अच्छा फील होगा ही साथ ही, जो लोग आपको सालों से एक जैसा देख रहे हैं, उन्हें भी आपका बदला हुआ रूप देखकर अच्छा लगेगा।
 
आइए जानते हैं 4 टिप्स जो आपको नया लुक पाने में मदद करेंगे -
 
1 नया हेयर स्टाइल - हेयर स्टाइल में बदलाव करने से आपका लुक काफी चेंज हो जाता है। यह एक बड़ा बदलाव है। कोई भी नया और बढ़ि‍या-सा हेयर कट आप में आत्मविश्वास लाएगा और लोग आपको नोटिस करना शुरू कर देंगे। क्योंकि आप पहले से कुछ अलग जो नजर आएंगे।
 
2 नए कपड़े - बाल कटवाने के बाद आपको जो नया लुक मिला है, उसके अनुसार कपड़े चुनें। यदि अब तक आप सिर्फ फॉर्मल या ट्रेडि‍शनल ही पहनते आ रहे हैं, तो इस बार कुछ मॉडर्न और नया ट्राय करें। हमेशा जींस और टी-शर्ट की जगह एक अच्छी फिटिंग का कुर्ता और लेगिंग या पटियाला सलवार पहनें और चूड़ियों और ब्रेसलेट के साथ पारंपरिक लिबास पहनें।
 
3 ब्यूटी ट्रीटमेंट - हमेशा से अलग हटकर कोई ब्यूटी ट्रीटमेंट लेना बढ़ि‍या विकल्प है। यहां भी कुछ चेंज किया जा सकता है जैसे आईब्रोज़ का आकार चेंज करें या डी टेन, मेनीक्योर, पेडीक्योर, फोडहेड अगर नहीं करवाती हैं तो जरूर करवाएं। आप काफी अच्छा फील करेंगी।
 
4 फुटवेअर करें चेंज - हमेशा बेली या फ्लेट या चप्पल पहनती हैं तो अब हील की ओर रुख कीजिए। और अगर हमेशा हील पहनती हैं तो इस बार कुछ नचा ट्राय करें जो आपके लिए आरामदायक हो।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिन्दी कविता : रिजल्ट ये कैसा आया?