इस बार नवरात्रि से लेकर दिवाली तक, फेस्टिव सीजन में अगर आप फॉलो करना चाहते हैं लेटेस्ट फैशन ट्रेंड, तो हम आपको बता रहे हैं उन 7 चीजों के बारे में जिनका इस त्योयारी सीजन में खूब बोलबाला रहेगा -
1. बैकलेस कच्छ कढ़ाई ब्लाउज : इस नवरात्रि में बैकलेस कच्छ कढ़ाई वाले ब्लाउज काफी चलन में हैं। आप इन्हें साड़ी व लहंगे आदि किसी के भी साथ पहन सकती हैं।
2. पारंपरिक और क्लासिक हेयर स्टाइल : इस नवरात्रि पारंपरिक लेकिन क्लासी लुक वाले जूड़े चलन में हैं। जूड़े में फूलों का लगाना इस बार वापस ट्रेंड कर रहा है।
3. टैटू : बैकलेस ब्लाउज पहनने के बाद पीठ, गर्दन व कमर पर टैटू ट्रेंड कर रहा है। आप चाहे तो स्थायी व अस्थायी टैटू बनवा सकती हैं।
4. वॉटरप्रूफ मेकअप : नवरात्रि में गरबा खेलने के दौरान पसीने की समस्या से बचने के लिए वॉटरप्रूफ मेकअप का ट्रेंड है।
5. मांग-टीका : इस नवरात्रि मांग-टीका सूट व लहंगे से लेकर साड़ी आदि सभी के साथ पहना जा रहा है।
6. चूड़ियां और कमरबंध : मल्टीकलर चूड़ियां और कमरबंध भी चलन में हैं। कमरबंध साड़ी और लहंगे दोनों के साथ पहने जा सकते हैं।
7. कोल्हापुरी : कोल्हापुरी चप्पल और मोजड़ियां आपके ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ खूब जंचती हैं। इस नवरात्रि राजस्थानी कोल्हापुरी फुटवेयर ट्रेंड कर रहे हैं।