ऑफिस के लिए कॉरपोरेट आउटफिट, जानिए किन आउटफिट्स से मिलेगा परफेक्ट प्रोफेशनल लुक

Webdunia
सोमवार, 11 जुलाई 2022 (13:38 IST)
क्या आप इस उलझन में है की ऑफिस के लिए किस तरह की आउटफिट्स पहनें? कॉरपोरेट सेक्टर ड्रेसेस आजकल ट्रेंड में है। घर और ऑफिस के बिजी शेड्यूल में अक्सर महिलाएं अपने लुक और पर्सनेलिटी पर ध्यान नहीं दें पाती। इस आर्टिकल में वह सभी आउटफिट आइडियाज हैं, जो वर्किंग क्लास लेडीज के लिए एकदम परफेक्ट हैं। कॉरपोरेट ऑफिस में ड्रेस कोड काफी स्ट्रिक्ट होता है। अगर आप कॉरपोरेट ऑफिस में काम करती हैं तो अपने लुक को कुछ इस तरह से स्टाइलिश बना सकती हैं। आइए जानें कुछ कॉरपोरेट ऑफिस फिट्स-
 
1. लॉन्ग कोट ड्रेस- कॉरपोरेट ऑफिस की पार्टी में जाना हो या मीटिंग के लिए, यह ड्रेस लुक काफी स्टाइलिश लगेगा। नी लेंथ ड्रेस और उसके साथ उसी के साइज का लॉन्ग कोट काफी डिसेंट लुक देगा। आप जूलरी की शौकीन हैं तो इसके साथ कानों में स्टड्स परफेक्ट लगेंगे। 
 
2. पेपलम ड्रेस- अगर ऑफिस में शर्ट्स के अलावा आप टॉप के साथ भी थोड़ा एक्सपेरिमेंट कर पाएं तो यह लुक ट्राई कर सकती हैं। अगर आप इसके साथ ब्लेजर भी पहन लेंगी तो यह लुक और भी अच्छा लगेगा। इस लुक में आप अपने हेयर स्टाइल में एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।
 
3. बिजनेस सूट विथ क्रॉप टॉप-  आप अपनी पसंद का क्रॉप टॉप चुन सकती हैं। इसके साथ आप हाई हील्स पहनें। वैसे आमतौर पर आपने इस लुक में क्रॉप टॉप की जगह शर्ट्स देखी होंगी लेकिन थोड़ा स्टाइलिश टच देने के लिए शर्ट को अवॉइड करें और क्रॉप टॉप ट्राई करें।
 
4. स्कर्ट के साथ लिनन शर्ट- इस लुक को आप अपना स्टाइलिश टच देने के लिए हेयर कट के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। कॉरपोरेट लुक के लिए यह लुक बेस्ट है।  
 
5. पोलका डॉट टी- शर्ट विथ ब्लेजर- कॉरपोरेट ऑफिस में सबसे कॉमन  ड्रेस स्टाइल को अपना टच दिया जा सकता है। इसके लिए अंदर पहने जाने वाले टॉप में आप किसी प्लेन ब्लैक या ग्रे कलर के टॉप के बजाय इस तरीके का पोल्का-डॉट या अपने फेवरिट कलर का टॉप पहनें। इस लुक में काफी फर्क नजर आएगा। 
 
6. मेटैलिक शेड शर्ट विथ ट्राउजर- नार्मल लुक से हटकर, मेटैलिक शेड में आने वाली शर्ट्स को भी ट्राउजर के साथ आप पहन सकती हैं। इसको थोड़ा फंकी लुक देने के लिए आप हेयर स्टाइल के साथ-साथ अपने रेगुलर बैग से हटकर क्लच कैरी कर सकती हैं। यह लुक पूरी तरह से फॉर्मल होने के साथ ही थोड़ा कैज़ुअल ऑफिस टच भी दे रहा है।

प्रस्तुति - अनुभूति निगम

सम्बंधित जानकारी

Show comments

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

The 90's: मन की बगिया महकाने वाला यादों का सुनहरा सफर

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है नारियल की मलाई, ऐसे करें डाइट में शामिल

गर्मियों में ये 2 तरह के रायते आपको रखेंगे सेहतमंद, जानें विधि

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमने तो इन 6 बातों का रखें ध्यान

कार्ल मार्क्स: सर्वहारा वर्ग के मसीहा या 'दीया तले अंधेरा'

राजनीति महज वोटों का जुगाड़ नहीं है

जल्दी निकल जाता है बालों का रंग तो आजमाएं ये 6 बेहतरीन टिप्स

मॉरिशस में भोजपुरी सिनेमा पर व्‍याख्‍यान देंगे मनोज भावुक

गर्मी के मौसम में कितनी बार सनस्क्रीन लगाना चाहिए, जानिए सही समय

अगला लेख