आंखों का मेकअप तो आप करती ही होंगी, तो ये जान लीजिए कि इस सीजन आंखों पर शिमरी मेकअप ट्रेंड कर रहा है। शिमरी मेकअप से आंखों को तरह-तरह से ड्रामेटिक लुक दिया जा रहा है। आइए, आपको बताए कि कैसे आप आंखों को ड्रामेटिक लुक देकर शादी-पार्टी में बोल्ड दिख सकती हैं -
1 शिमरी आईज फैशन में हैं और ये लुक आपकी आंखों को बेहद बोल्ड और खूबसूरत दिखाता है।
2 जब आप शिमर आईज मेकअप करें तो बोल्ड लुक के लिए शिमरी आईशैडो और शिमरी आईलाइनर भी लगाएं।
3 आप कलरफुल आईलाइनर्स का इस्तेमाल करके अपनी पसंद अनुसार लुक क्रिएट कर सकती हैं।
4 इन दिनों बाजार में मल्टीपर्पज मेकअप मिल रहे हैं, जिन्हें आप लिप कलर, आई कलर और ब्लश की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
5 आप शिमर आईज मेकअप के लिए गोल्डन ग्लिटर्स भी इस्तेमाल कर सकती हैं और साधारण लुक को बोल्ड में बदल सकती हैं।
6 इन दिनों इलेक्ट्रिक ब्लू, पिंक और गोल्डन आईशैडो और लाइनर्स को आंखों को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। आप भी इन्हें ट्रय कर सकती हैं।