इस नवरात्रि ऑक्सीडाइज, फ्लोरल, पर्ल और पेपर जूलरी का रहेगा ट्रेंड

Webdunia
जब बात नवरात्रि में तैयार होने की हो तो कपड़े, मेकअप, जूलरी, फूटवेयर से लेकर एसेसरीज तक सभी का चयन अहम होता है। आखिर साल में एक ही बार मिलने वाला ये मौका होता है, जब आपको बला की खूबसूरती बिखेरने के पूरे 9 दिन मिलते हैं। इन 9 दिनों में आप अपनी सजने-संवरने की तमाम ख्वाहिशें पूरी कर सकती हैं। आइए, जानते हैं कि इस नवरात्रि किस तरह की जूलरी का ट्रेंड रहेगा-
 
इन दिनों लड़कियों व महिलाओं को लेटेस्ट ट्रेंड के अनुसार ऑक्सीडाइज, फ्लॉवर, पर्ल और पेपर जूलरी खूब जंच रही हैं। इन जूलरी को आप किसी भी अवसर पर बिना किसी चोरी होने के डर के पहन सकती हैं, साथ ही ये बजट फ्रेंडली भी होती हैं।
 
1. फ्लोरल जूलरी : इस तरह की जूलरी में ईयरिंग्स, रिंग्स, नेकलेस, रानी हार, कमरबंद, बाजूबंद, मांगटीका से लेकर हाथफूल आदि सभी ताजा फूलों के बने होते हैं। 4-5 घंटे तक इनकी ताजगी बनी रहती है। ये पूरी तरह से लाइट वेट होती हैं, इसलिए ये पहनने में बेहद आरामदायक होती हैं। इन्हें पहन कर गरबा करते हुए आपको भारीपन नहीं महसूस होगा।
 
2. पर्ल जूलरी : पर्ल यानी कि मोती, इस तरह की जूलरी में सभी आभूषण पर्ल और स्टोन्स को चुनकर खूबसूरती से बनाए जाते हैं। ये पहनने पर आपको रॉयल लुक देते हैं। इस तरह की जूलरी हर छोटे से लेकर बड़े अवसर के लिए फिट बैठती हैं।
 
3. पेपर जूलरी : कई महिलाओं को मेटल के आभूषण से एलर्जी जल्दी हो जाती है, उनके लिए पेपर जूलरी अच्छा विकल्प है। इनकी कीमत भी काफी कम होती है, ऐसे में आप इन्हें अपनी ड्रेस के अनुसार अलग-अलग कलर सिलेक्ट कर खरीद सकती हैं।
 
4. ऑक्सीडाइज्ड जूलरी : यह आर्टिफिशियल सिल्वर से बनी होती है, जो आपको ट्राइबल और एथेनिक लुक देती है। इस तरह की जूलरी में सीर से पैरों तक के लिए सभी आभूषण आपको मिल जाएंगे। इन्हें गरबे के अलावा भी आप किसी की ड्रेस के साथ मैच कर के पहन सकती है।

ALSO READ: गरबा खेलने वाले हैं, तो नाखूनों को सजाना कतई न भूलें.. जानिए नेल आर्ट

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

क्या प्रोटीन सप्लीमेंट्स लेने से जल्दी आता है बुढ़ापा, जानिए सच्चाई

चेहरे की ड्राईनेस को दूर भगाने के लिए लगाएं इन सब्जियों का रस, बदल जाएगी रंगत

पीसीओएस में हार्मोन संतुलन और वजन घटाने में बहुत फायदेमंद है ये कमल ककड़ी ड्रिंक, जानिए बनाने की सही विधि

कीमोथैरेपी से सूखे हिना खान के नाखून, जानिए किन होम रेमेडीज से कैंसर पेशेंट्स पा सकते हैं इस समस्या से राहत

बसौड़ा 2025: सप्तमी-अष्टमी के व्यंजन, इन पकवानों से लगाएं शीतला माता को भोग

सभी देखें

नवीनतम

मी लॉर्ड! यह कैसी टिप्पणी, बेटियों को बचाना चाहते हैं या अपराधियों को?

गर्मियों में इम्युनिटी बढ़ाने वाले इस डेली डाइट रूटीन को करें फॉलो, दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक

टीचर और छात्र का चटपटा चुटकुला : गर्मी में सबसे ज्यादा क्या होता है?

घर पर कैसे बनाएं गर्मी में ठंडक पहुंचाने वाले रसीले शरबत, नोट करें 3 रेसिपी

नवगीत: घना हो तमस चाहे

अगला लेख