शादी से पहले बेहद निजी कपड़ों को खरीदते हुए ये गलतियां न करे लड़कियां

Webdunia
शादियों का मौसम चल रहा है, ऐसे में जिन लड़कियों की शादी की तारीख नजदीक है उन्होंने यकीनन शादी की शॉपिंग शुरू कर दी होगी। शादी की शॉपिंग में कुछ ऐसी चीजें भी है जिनके बारे में अक्सर लड़कियां किसी से बात नहीं कर पाती। इसलिए हम आपको बता रहे हैं कि शादि कि खरीदी में जिनते अहम बाहर के कपड़े होते है, उससे भी ज्यादा जरूरी अंदर के कपड़े यानी कि लॉन्जरी का चयन और उनका आरामदायक होना होता है। इसके अलावा आपकी लॉन्जरी ऐसी हो जो आपको किसी भी कार्यक्रम में शर्मिंदा न करें।  
 
1. शादी की शॉपिंग में आपको एक अच्छे ब्रांड का शेपवेयर जरूर खरीदना चाहिए। इससे शादी के सभी फंक्शन में आपकी बॉडी परफेक्ट टोन्ड और शेप में दिखेगी। शेपवेयर को पहनने पर लहंगे, साड़ी, सूट से लेकर सभी ड्रेस आपके शरीर पर स्मूथ फिनिशिंग देगी।
 
2. पैंटी खरीदते समय ध्यान रखें कि आपके पास विभिन्न रंग और डिजाइन कि पैंटी हो, जिसे आप अलग-अलग आउटफिट्स के रंग के अनुसार पहन सकें।
 
3. शादी में बहुत सारे फंक्शन होते है जिसमें आपको तरह-तरह की ड्रेसेज पहननी होती है, ऐसे में कुछ ड्रेसेस एकदम फिटिंग की होती हैं। ऐसी ड्रेसेस को पहनते हुए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि पैंटी न केवल सॉफ्ट हो बल्कि उसकी डिजाइन भी ऐसी न हो कि ड्रेस के ऊपर दिखाई दे। ब्रीफ, हिपस्टर और बॉय शॉर्ट्स ये तीन तरह की पैंटी जरूर खरीद ले।
 
4. शादी की शॉपिंग करते समय आपको विभिन्न रंग और डिजाइन की ब्रा भी खरीदनी चाहिए। इन दिनों ऑफ शोल्डर ब्लाउज, गाउन आदि चलन में है। ऐसे में ऑफ शोल्डर ड्रेसस के साथ आप रेगुलर ब्रा पहनेंगी तो हंसी का पात्र बनेंगी। ऐसी ड्रेसस के लिए आपको बिना स्ट्रिप वाली ब्रा खरीदना चाहिए, साथ ही ट्रांसपेरेंट स्ट्रिप वाली ब्रा भी आपके पासहमेशा ही होनी चाहिए। ट्रांसपेरेंट स्ट्रिप वाली ब्रा को आप वेस्टर्न और इंडियन दोनों ड्रेसस के साथ पहन सकती है।
 
5. शादी की शॉपिंग के दौरान ही लेस लॉन्जरी सबसे ज्यादा खरीदी जाती है। इस तरह की लॉन्जरी को नाइट ड्रेस के साथ पहने के लिए खरीद सकती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

रोज करें सूर्य नमस्कार, शरीर को मिलेंगे ये 10 फायदे

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

ये 3 ग्रीन टी फेस मास्क गर्मियों में त्वचा को रखेंगे हाइड्रेट, जानें बनाने की विधि

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

वीएफएक्स में बनाएं क्रिएटिव करियर

सेक्युलर शब्द भारत में धर्म की अवधारणा से मेल नहीं खाता

Malaria day 2024 : मलेरिया बुखार से बचने के 10 तरीके

25 अप्रैल: विश्व मलेरिया दिवस 2024 की थीम और इस रोग के बारे में जानें

बॉयफ्रेंड को दिन में करती थी 100 कॉल्‍स, डॉक्‍टर ने कहा Love Brain है, आखिर क्‍या है Love Brain Disorder?

अगला लेख