फैशन और स्वास्थ्य का संबंध

मूड ठीक कर देता है फैशन

Webdunia
- डॉ. वीरेंद्र अग्रवाल

NDND
यह सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन यह सच है कि मन के इलाज में फैशन एक कारगर उपाय है। अच्छी पसंद वाला पहनावा मन के अवसादों से छुटकारा देता है।

अनुसंधानों से साफ हो चुका है कि जब व्यक्ति अपनी पसंद का आकर्षक पहनावा पहनता है तो मस्तिष्क के न्यूरॉन्स सक्रिय हो थाइरोक्सिन हार्मोनों के स्त्रावण को बढ़ाकर सेरोटोसिन एंजाइम की मात्रा में वृद्धि करते हैं। सोरोटीनिम एंजाइम मूड को पॉजीटिव बनाने में मददगार साबित होता है।

पहनावे में रंगों की अपनी उपयोगिता है। रंगों के साथ चयन किया गया पहनावा कलर थैरेपी व फैशन थैरेपी दोनों को जोड़ता है। अनुसंधान बताता है कि नीला रंग मन को, हरा रंग पेट को, सफेद रंग मस्तिष्क को, लाल रंग खून को, नारंगी रंग त्वचा को तथा बैंगनी रंग आँखों को स्वस्थ रखता है।

स्त्रावित हार्मोनों पर रंगों का अधिक प्रभाव पड़ता है क्योंकि मस्तिष्क में करोड़ों न्यूरॉन्स होते हैं जो किसी न किसी रंग से प्रभावित होते हैं। रंगों के प्रभाव के कारण ग्रंथियाँ तेजी से कार्य करने लगती हैं। चूँकि हार्मोन स्त्रावण के लिए सीधे तौर पर न्यूरॉन्स जिम्मेदार होते हैं, अतः हार्मोनों के स्त्रावण की प्रक्रिया ब़ढ़ जाती है। फलस्वरूप शरीर की उपापचीय दर भी तीव्र हो जाती है।

गौरतलब है कि जब हार्मोन व उपापचीय दर प्राकृतिक रूप से बढ़ती है तो शरीर व मन पर इसके सकारात्मक प्रभाव आना शुरू हो जाते हैं। ढीला व फैला हुआ पहनावा व्यक्ति को मानसिक रूप से कमजोर बनाता है। एक सर्वे के अनुसार ज्ञात हुआ है कि हल्का कसा, चुस्त पहनावा व्यक्ति को मानसिक रूप से ताकत देता है।

* यदि आप कहीं भाषण देने जा रहे हैं और आपका पहनावा सफेद व काले रंग के साथ कसा हुआ, लंबा व गठीला है तो निश्चित ही आप अपना प्रभाव दूसरों पर छोड़ सकते हैं। साथ ही साथ बोलने के दौरान आपका मानसिक संतुलन गजब का होगा और आप अपने को देर तक ताजा पाएँगे।

* यदि आप शादी या पार्टी में जा रहे हैं तो पुरुष का हल्का नीला या सफेद पहनावा दूसरों को आकर्षित करेगा, वही स्त्रियों में लाल या गुलाबी रंग का फैशन उन्हें पार्टी में आकर्षण का केंद्र बना देगा।

* यदि आप परीक्षा या इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो मन को पॉजीटिव रखने व दूसरों को प्रभावित करने के लिए नीला व सफेद रंग बेहतर रहेगा।

* यदि आप शोक या गम/दुख में जा रहे हैं तो आपका सफेद पहनावा ही दूसरों को शांति व आपको सुकून देगा।

* यदि आप मौज-मस्ती के मूड में हैं तो चुस्त, कसीला व फुर्तीला पहनावा किसी भी रंग के साथ अच्छा लगेगा।

* यदि आप डिप्रेशन या किसी भी मानसिक बीमारी से ग्रस्त हैं तो बहुत हल्का, ढीला, साथ में सलीकेदार नीले, बैंगनी, आसमानी रंग का फैशन आपके मस्तिष्क को आराम देगा।

Show comments

युद्ध के संबंध में क्या कहती है चाणक्य नीति?

बच्चों की कोमल त्वचा पर भूलकर भी न लगाएं ये प्रोडक्ट्स, हो सकता है इन्फेक्शन

वास्तु के अनुसार कैसे प्राप्त कर सकते हैं नौकरी

पाकिस्तान से युद्ध क्यों है जरूरी, जानिए 5 चौंकाने वाले कारण

घर की लाड़ली को दीजिए श अक्षर से शुरू होने वाले ये पारंपरिक नाम

गर्मी के दिनों में फैशन में हैं यह कपड़े, आप भी ट्राय करना ना भूलें

क्या है परेश रावल के यूरीन से इलाज के दावे का सच, जानिए क्या बोले यूरोलॉजिस्ट

इंदौर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में फिटनेस, फास्टिंग और लाइफस्टाइल पर विशेष व्याख्यान का सफल आयोजन संपन्न

पहलगाम अटैक के बाद क्‍यों हो रही है फिल्‍म The Social Dilemma की चर्चा?

इंदौर में स्वस्थ जीवनशैली और लंबी उम्र के लिए जागरूकता कार्यक्रम, "लिव लॉन्ग, लिव स्ट्रॉन्ग"