युवाओं में छाया हेयरबैंड्स का जादू

मैचिंग ड्रेस के कलरफुल हेयरबैंड

Webdunia
- सरिता शर्म ा
ND
कलरफुल हेयरबैंड इन दिनों युवतियों की खास पसंद बने हुए हैं। लंबे बाल हों या कंधे तक छोटे बाल, कॉलेज में पढ़ने वाली युवतियाँ हो या कामकाजी युवतियाँ। ड्रेस के कलर से मेल खाता कलरफुल हेयरबैंड लगाना उन्हें भा रहा है। पिछले कुछ समय से हेयरबैंड फैशन से आउट हो गए थे, लेकिन फिर से फैशन की यह बयार एक बार फिर लौटकर युवतियों की पहली पसंद बन रही है। जहाँ युवतियाँ इन हेयरबैंड्स को फिर से अपने गेसुओं में सजाकर उन्हें आकर्षक लुक प्रदान कर रही हैं।

फैशन के इस दौर में हेयरबैंड्स युवाओं की खासी पसंद है। चाहे वो मॉल्स हों या मल्टीप्लेक्स या फिर बाजार इन सभी जगहों पर युवाओं को हेयरबैंड्स लगाए हुए आसानी से देखा जा सकता है। हेयरबैंड्स बालों को सँवारने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक भी देते हैं।

वैसे भी यह बैंड्स लंबे और छोटे सभी तरह के बालों पर सूट करते हैं। यदि आपके बाल छोटे या कर्ल्स हैं तो आप बाल खुले छोड़कर हेयरबैंड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं और यदि आपके बाल लंबे हैं तो आप खुले बालों के साथ अलग-अलग हेयर स्टाइल बनाकर भी बैंड्स का इस्तेमाल बाखूबी कर सकती हैं।

समय के साथ-साथ फैशन में भी सदैव बदलाव आते रहते हैं और इस बदलते युग में हेयरबैंड्स भी केवल लड़कियों तक ही सीमित नहीं रह गए बल्कि लड़कों में भी इनकी उतनी ही डिमांड है जितनी की लड़कियों में। वैसे भी अब वो जमाना गया जब लड़के, लड़कियों की फैशन एक्सेसरीज केवल उन्हीं तक सीमित थी। पर अब जमाना फैशन के साथ प्रयोग का है।

ND
अतः दोनों वर्ग समान रूप से एक-दूसरे के स्टाइल को अजमाने लगे हैं। फुटबॉल स्टार डेविड बेकहम, अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन समेत कई कलाकारों ने समय-समय पर हेयरबैंड्स को एक फैशन स्टे्‍टमेंट्स के रूप में अपनाया है। यह तो बात हुई स्टाइल की अब जानते हैं किस तरह के बैंड्स आजकल फैशन में है।

पोशाक से मेल खाते सिंगल कलर और मल्टीकलर बैंड्स आजकल युवतियों का लेटेस्ट फैशन ट्रेंड हैं। वहीं वायर बैंड्स लड़कों के लिए सदाबहार फैशन में रहते हैं। आजकल अधिकतर युवक चौड़े आकार वाले बैंड्स के साथ भी प्रयोग करने लगे हैं। तो फिर देर किस बात की हेयरबैंड्स को अपने एक्सेसरीज में शामिल कीजिए और अपने लुक में भी बदलाव लाइए।

हेयरबैंड्स हैं खास : इन दिनों मार्केट में डोटेड, सिंपल, फ्लॉवर प्रिंट व अन्य कई प्रिंटों में हेयरबैंड दुकानों की शोभा बने हुए हैं। जिन्हें युवतियाँ अपने ड्रेस की मैचिंग व अपनी पसंद के हिसाब से खरीदती हैं। ये हेयरबैंड्स पतले व मोटे दोनों ही आकारों में बाजार में उपलब्ध हैं, जो कि 10 रुपए से लेकर 100 रुपए में उपलब्ध हैं।

काफी वैराइटीज हैं बाजार में : कपड़े, प्लास्टिक व रबर से बने इन हेयरबैंड की कई वैराइटियाँ बाजार में उपलब्ध हैं। जिनमें सिम्पल हेयरबैंड से लेकर शाइनिंग वाले हेयरबैंड तक मौजूद हैं। इन हेयरबैंड को युवतियाँ खासतौर से जींस व कैप्रीज के साथ खुले बालों में लगाती हैं, जो कि टॉप या शर्ट के कलर से मैच खाते हुए होते हैं।

युवतियों का मानना है कि जींस के साथ इन हेयरबैंड को लगाने से स्पॉर्टी लुक आता है, जो कि युवतियों को बहुत अच्छा लगता है।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

रात में Wi Fi राउटर बंद करने से क्या होता है? क्या हेल्थ पर पड़ता है कोई असर?

चाणक्य की इन बातों से जानें जीने की कला, अगर सीख ली तो कदमों में होगी दुनिया

क्या महिलाओं को भी होता है स्वप्नदोष, क्या कहते हैं डॉक्टर्स?

1 मिनट से लेकर 1 घंटे तक चलने के हैरान कर देने वाले फायदे, जानिए हर मिनट के साथ आपके शरीर में क्या बदलता है?

ऑपरेशन सिंदूर की कर्नल सोफिया कुरैशी का रानी लक्ष्मीबाई से क्या है कनेक्शन

सभी देखें

नवीनतम

वेट लॉस के लिए बेहद असरदार है जापानी वॉक, सिर्फ 30 मिनट में बर्न करें 10,000 कदम चलने जितनी कैलोरी

Family Day quotes: अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस पर पढ़ें दिल को छू जाने वाले कोट्‍स

कहानी पाकिस्तान के इस्लामी बम की

डायबिटीज के कितने टाइप होते हैं? कौन सा है सबसे खतरनाक?

फैटी लिवर से छुटकारा दिला सकता है स्ट्रॉबेरी का ये जादुई फल, जानिए कैसे?