ले गई दिल तेरी चुनरी

रंग-बिरंगे फैशनेबल दुपट्टे

गायत्री शर्मा
Gayarti SharmaWD
फैशन के इस दौर में जहाँ टाई से लेकर जूते तक सब कुछ बदल रहा है वहीं रंग-बिरंगे दुपट्टे भी फैशन के रंगों से अछूते नहीं रहे हैं।

आजकल फैशन के बाजार में सदाबहार पारंपरिक दुपट्टों के अलावा फेंसी दुपट्टों का भी चलन है़, जिन्हें युवक-युवतियों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है।

दुपट्टों का उपयोग कल तक सलवार कुर्ते के साथ होता था। फैशन के इस दौर में आज उन्हीं दुपट्टों का प्रयोग जींस-कुर्ता व स्कर्ट-टॉप के साथ किया जाने लगा है।

टी.वी. सीरियलों की तर्ज पर जिस प्रकार फैशनेबल चीजों जैसे स्टाइलिश पर्स, चश्मे, चूडि़याँ आदि का चलन बढ़ा है, उसी प्रकार दुपट्टों की भी गिनती आज फैशनेबल चीजों में होने लगी है।

पारंपरिक परिधान हो या वेस्टर्न, दुपट्टा डालने से सभी की ख़ूबसूरती बढ़ जाती है। कपड़े के इस खूबसूरत लंबे रंग-बिरंगे टुकड़े के आगे महँगे से महँगे वस्त्र भी फीके पड़ जाते हैं।

दुपट्टों के दीवानों में आज केवल युवतियाँ ही नहीं बल्कि युवक और बच्चे भी शामिल हैं, जो फैशनेबल व स्टाइलिश दिखने के लिए इसका प्रयोग करते हैं।

* नया फैशन :-
फैशन के इस दौर में दुपट्टों को डालने का अंदाज भी बदल गया हैं। युवतियों के दोनों कंधों पर सजने वाले दुपट्टे अब उनकी चोटियों से बंधकर कंधों तक आने लगे हैं।

यहीं नहीं फैशनेबल कपड़े के तौर पर दुपट्टे का इस्तेमाल करने वाली युवतियाँ अब दुपट्टों को आर्कषक दिखाने के लिए कंधे पर न सजाकर पीठ के पीछे से दोनों हाँथों में लेना अधिक उचित समझती हैं।

कल तक युवतियों के वस्त्रों को परिपूर्णता प्रदान करने वाले दुपट्टे फैशन के इस युग में अब युवकों के गले में गमछों की तरह सजने लगे हैं।

न केवल डांडिया रास में बल्कि हर छोटे-बड़े आयोजनों में युवक आपको धोती-कुर्ते या शर्ट पर दुपट्टा डाले नजर आ ही जाएँगे। आखिर हो भी क्यों न, जमाना जो फैशन का है।

* दुपट्टों की वैरायटियाँ :-
फैशन के बाजार में बड़े-बड़े मॉल से लेकर सँकरी गलियों में लगने वाले बाजार तक सभी जगह आपको रंग-बिरंगे दुपट्टों से सजी कई छोटी-बड़ी दुकानें आसानी से मिल जाएँगी।

  इस प्रकार बाजार में दुपट्टे की कीमतें 50 रुपए से लेकर के लगभग 500 रुपए तक होती है। अब ये आप पर निर्भर करता है, आप कौन सा दुपट्टा खरीदते हैं।      
इन पर दुपट्टों की कई वैरायटियाँ व कसीदाकारी के नमूने आपको देखने को मिलेंगे। अपने परिधानों से सटीक मैच दुपट्टों के शौकीन अपने मनचाहे रंगों में दुपट्टे को रंगवा सकते हैं।

पारंपरिक दुपट्टों के शौकीन लोग, बंजारन, राजस्थानी बंदेज व भागलपुरी दुपट्टे खरीद सकते हैं वहीं कुछ अलग पसंद करने वाले कॉटन क्रोशिया व झिगझेग दुपट्टा ट्राय कर सकते हैं।

इन सभी दुपट्टों के अतिरिक्त बाजार में मुकेश वर्क, जामा वर्क, कराची वर्क, गोल्ड प्रिंट, कराची वर्क, पेच वर्क आदि के दुपट्टे भी आसानी से मिल जाएँगे, जिनसे आप अपने परिधान को कुछ हटकर लुक दे सकते हैं।

* क्या है दाम? :-
दुपट्टों की कीमतों का निर्धारण उनके वर्क, मटेरियल व साइज के हिसाब से होता है। जहाँ जार्जट का साधारण ढाई मीटर दुपट्टा हमें 50 रुपए में मिल जाता है वहीं क्रोशिए का साधारण दुपट्टा हमें 90 रुपए के शुरुआती दाम में मिलता है।

इस प्रकार बाजार में दुपट्टे की कीमतें 50 रुपए से लेकर के लगभग 500 रुपए तक होती है। अब ये आप पर निर्भर करता है, आप कौन सा दुपट्टा खरीदते हैं।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

शिशु को ब्रेस्ट फीड कराते समय एक ब्रेस्ट से दूसरे पर कब करना चाहिए शिफ्ट?

प्रेग्नेंसी के दौरान पोहा खाने से सेहत को मिलेंगे ये 5 फायदे, जानिए गर्भवती महिलाओं के लिए कैसे फायदेमंद है पोहा

Health : इन 7 चीजों को अपनी डाइट में शामिल करने से दूर होगी हॉर्मोनल इम्बैलेंस की समस्या

सर्दियों में नहाने से लगता है डर, ये हैं एब्लूटोफोबिया के लक्षण

घी में मिलाकर लगा लें ये 3 चीजें, छूमंतर हो जाएंगी चेहरे की झुर्रियां और फाइन लाइंस

सभी देखें

नवीनतम

सार्थक बाल साहित्य सृजन से सुरभित वामा का मंच

महंगे क्रीम नहीं, इस DIY हैंड मास्क से चमकाएं हाथों की नकल्स और कोहनियां

घर में बेटी का हुआ है जन्म? दीजिए उसे संस्कारी और अर्थपूर्ण नाम

क्लटर फ्री अलमारी चाहिए? अपनाएं बच्चों की अलमारी जमाने के ये 10 मैजिक टिप्स

आज का लाजवाब चटपटा जोक : अर्थ स्पष्ट करो