Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

व्रत का खान-पान : चटपटी फलाहारी टिकिया, स्वाद ऐसा कि भूल नहीं पाएंगे

हमें फॉलो करें व्रत का खान-पान : चटपटी फलाहारी टिकिया, स्वाद ऐसा कि भूल नहीं पाएंगे
सामग्री : 
 
2 कटोरी साबूदाने (गले हुए), 4-5 आलू (उबले हुए), हरा धनिया, 2 हरी मिर्च, आधा चम्मच लाल मिर्च, थोड़ी-सी सौंफ, सेंधा नमक अपने स्वाद के अनुसार, 1 चम्मच जीरा, हरी चटनी, तेल (तलने के लिए)।
 
विधि : 
 
सर्वप्रथम भीगे हुए साबूदाने को मिक्सर में थोड़े-से पिस लें और आलू को छीलकर हाथ से मसल लें। 
 
फिर आलू में पिसे हुए साबूदाने मिलाकर नमक, बारीक कटी हरी मिर्च, लाल मिर्च पावडर, सौंफ, नमक, जीरा, हरा धनिया आदि सभी सामग्री मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। 
 
अब तैयार मिश्रण के एकजैसे आकार के गोले बनाकर रख लें। फिर हाथ पर थोड़ा-सा पानी लगाकर उसकी सहायता से गोल-गोल टिक्की बनाकर तेल में तल लें। 
 
तैयार चटपटी आलू-साबूदाना टिकिया को हरी चटनी अथवा दही के साथ पेश करें।

ALSO READ: नवरात्रि फलाहार : कैसे बनाएं चटपटा साबूदाना बड़ा, पढ़ें सरल विधि

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Navratri first day Devi Shailputri : मां दुर्गा की पहली शक्ति है शैलपुत्री, पढ़ें देवी का मंत्र और पवित्र कथा