वेजीटेबल-ड्रायफ्रूट मिक्स बिरयानी

- रेखा भाटिया

Webdunia
ND

सामग्री :
पनीर 100 ग्राम, गाजर दो, लौकी एक छोटा टुकड़ा बिज रहित एवं 2 आलू सभी फ्रेंच फ्राईस के आकार में कटे हुए, किशमिश, काजू, बादाम, मूंगफली दाने, केसर चुटकी भर, दूध 4 टेबल स्पून, जीरा, साबुत राजगिरा 250 ग्राम, मक्खन 2 टेबल स्पून, घी, तेल, नमक, अमचूर, जीरा पावडर, काली मिर्च साबुत, काली मिर्च पावडर, 3 लौंग, जीरावन, अदरक व हरी मिर्च बारीक कटी हुई, हरा धनिया के पत्ते, एक नींबू का रस, दही आधा कटोरी।

विधि :
राजगिरे को धोकर पानी में भिगो लें, एक भारी कड़ाही में घी गर्म कर जीरा, साबुत काली मिर्च, लौंग छोड़ें, कटी हरी मिर्च डालें और फ़्राय करें। अब राजगिरे को डालें और भूनें। पानी, नमक, जीरा पावडर, जीरावन, काली मिर्च पावडर मिलाकर उबाल आने दें। ढंक कर चावल पका लें। दूसरी कड़ाही में तेल गर्म करके आलू तल कर रख लें। इसी तरह सभी सब्जियां तल कर निकाल लें। अब बारी-बारी से काजू, किशमिश, मूंगफली, बादाम डालकर तल कर पेपर पर निकाल लें।

पनीर भी तल कर निकालें, ठंडा होने पर कांच के बर्तन में पानी डालें, पनीर डालकर तीन मिनट माइक्रोवेव में चलाएं, फिर चलनी से छान लें। उसी कड़ाही में सिर्फ दो चम्मच तेल रहने दें। तेल गर्म होने पर जीरा, कटी हरी मिर्च का झोंक लगा कर तली सब्जियां, पनीर, ड्रायफ्रूट, नमक, काली मिर्च पावडर, जीरावन, अमचूर, जीरा पावडर और दही मिलाकर सब्जी हिलाते हुए भूनें।

एक कांच की बेकिंग ट्रे में घी की परत लगाएं, उस पर एक परत राजगिरे के चावलों की बिछाएं, उसके ऊपर तैयार सब्जी की परत फैलाएं, दोबारा चावल की परत फैलाएं और थोडा दबा दें। अब चम्मच से केसर वाला दूध चारों और फैलाएं, मक्खन, हरे धनिया के पत्ते, नींबू का रस फैलाएं। एल्युमिनियम फाइल से ढंक लें, उसमें थोड़े-थोड़े छेद कर लें। ओवन में 300 फेरेनाइट पर 15-20 मिनट तक बेक कर लें। लीजिए स्वादिष्ट बिरयानी तैयार है।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

इन 3 कारणों से मुंह में उंगली डालता है बच्चा, भूख के अलावा और भी हो सकते हैं कारण

स्ट्रेस फ्री रहने के लिए बस ये काम करना है ज़रूरी

क्या आप भी सलाद में खीरा और टमाटर एक साथ खाते हैं? जानिए ऐसा करना सही है या गलत?

एग्जाम में अच्छे नंबर लाने के लिए बच्चों को जरूर सिखाएं ये बातें

जन्म के बाद गोरे बच्चे का रंग क्यों दिखने लगता है काला?

सभी देखें

नवीनतम

जलेसं के मासिक रचना पाठ में शब्दों में जीवन पर परिचर्चा

क्या IVF ट्रीटमेंट के दौरान हो सकती है मुंहासों की प्रॉब्लम? जानें क्यों IVF की वजह से पिम्पल्स की होती है समस्या

सर्दियों में नाखूनों के रूखेपन से बचें, अपनाएं ये 6 आसान DIY टिप्स

क्या IVF ट्रीटमेंट में नॉर्मल डिलीवरी है संभव या C - सेक्शन ही है विकल्प

कमर पर पेटीकोट के निशान से शुरू होकर कैंसर तक पहुंच सकती है यह समस्या, जानें कारण और बचाव का आसान तरीका