वियतनाम को 7 गोलों से रौंदकर ग्रुप ई के शीर्ष पर पहुंची नीदरलैंड

Webdunia
मंगलवार, 1 अगस्त 2023 (17:22 IST)
नीदरलैंड ने पहले हाफ में 15 मिनट के भीतर चार गोल दागते हुए मंगलवार को यहां फुटबॉल महिला विश्व कप में वियतनाम को 7-0 से हराकर ग्रुप ई में शीर्ष स्थान हासिल किया।

नीदरलैंड की टीम इस मैच से पहले खराब गोल अंतर के कारण अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर थी। अमेरिका और पुर्तगाल का मैच हालांकि गोल रहित ड्रॉ रहा और नीदरलैंड ने वियतनाम को रौंदकर ग्रुप में शीर्ष पर जगह बनाई। अमेरिका की टीम ने दूसरे स्थान पर रहते हुए नॉकआउट में प्रवेश किया।

नीदरलैंड की ओर से एस्मी ब्रग्ट्स (18वें और 57वें मिनट) और जिल रूर्ड (23वें और 83वें मिनट) ने दो-दो गोल दागे जबकि लेइकी मर्टेन्स (आठवें मिनट), कात्जा स्नोइस (11वें मिनट) और डेनियली वान डि डोंक ने एक-एक गोल किया।

नीदरलैंड की टीम प्री क्वार्टर फाइनल में ग्रुप जी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी। ग्रुप जी के अंतिम दौर के मुकाबले अभी बाकी हैं। स्वीडन अभी शीर्ष पर चल रहा है जबकि इटली दूसरे स्थान पर है।(एपी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Ro-Ko को वनडे विश्वकप 27 तक रोकने के पक्ष में नहीं BCCI , अब क्या होगा

आंकड़ों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक रही INDvsENG सीरीज (Video)

घर गिरवी रखकर एवरेस्ट पर चढ़ा, अफसरों की 'अनदेखी' से शीर्ष खेल पुरस्कार से चूका पर्वतारोही पाटीदार

Bazball भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज जिताने में अक्षम, मक्कलम ने माना

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख