Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

FIFA Women World Cup में इन दो टीमों ने ली नॉक आउट चरण में एंट्री

हमें फॉलो करें FIFA Women World Cup में इन दो टीमों ने ली नॉक आउट चरण में एंट्री
, बुधवार, 26 जुलाई 2023 (17:52 IST)
जेनिफेर हर्मोसो के दो गोल की मदद से स्पेन ने जाम्बिया को बुधवार को 5 . 0 से हराकर फीफा महिला विश्व कप फुटबॉल के नॉकआउट चरण में प्रवेश कर लिया।स्पेन की जीत के साथ ही जापान ने भी प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली । दोनों के बीच सोमवार को होने वाले मैच से शीर्ष दो टीमों का निर्धारण होगा।

अपना सौवां मैच खेल रही स्पेन की हर्मोसो ने आकलैंड में खेले गए मैच में 13वें और 70वें मिनट में गोल दागे। वहीं टेरेसा एबेलेइरा ने नौवें मिनट में पहला गोल किया था। अल्बा रेडोंडो ने 69वें और 85वें मिनट में गोल किया।
webdunia

इससे पहले हिकारू नाओमोतो और ओबा फुजिनो ने पहले हाफ में दो मिनट के भीतर गोल करके जापान को कोस्टा रिका पर 2 . 0 से जीत दिलाई।

 इस मैच को देखने के लिये सात हजार से भी कम दर्शक मौजूद थे जबकि आकलैंड और सिडनी के मैचों में एक लाख से अधिक दर्शक उमड़े।जापान का सामना अब वेलिंगटन में स्पेन से होगा जबकि कोस्टा रिका की टक्कर जाम्बिया से होगी। जाम्बिया और कोस्टा रिका दोनों ग्रुप सी से नॉकआउट की दौड़ से बाहर हो चुके हैं।(एपी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत पाक मैच की तारीखों में हुआ बदलाव तो पाक और प्रसारणकर्ता को होगी यह तकलीफ