Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

FIFA Woemen World Cup में तीसरा स्थान भी नहीं जीत पाया ऑस्ट्रेलिया, स्वीडन ने 2 गोलों से जीता कांस्य पदक

हमें फॉलो करें FIFA Woemen World Cup में तीसरा स्थान भी नहीं जीत पाया ऑस्ट्रेलिया, स्वीडन ने 2 गोलों से जीता कांस्य पदक
, शनिवार, 19 अगस्त 2023 (17:46 IST)
फ्रिडोलिना रोल्फ़ो और कोसोवरे असलानी के गोलों की बदौलत स्वीडन ने शनिवार को यहां ऑस्ट्रेलिया पर 2-0 से जीत के साथ महिला विश्व कप में तीसरा स्थान हासिल किया।कोसोवरे असलानी की दूसरे हाफ में की गई शानदार स्ट्राइक के साथ स्वीडन ने चौथी बार सेमीफाइनल में हारने के बावजूद तीसरे स्थान के प्ले ऑफ मुकाबले में जीत दर्ज की। टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को यूरोपीय चैंपियन इंग्लैंड और स्पेन के बीच खेला जाएगा।

मैच में माहौल शुरुआती मिनट में ही सेट हो गया था, जब स्वीडन ने लीड-फुटेड ऑस्ट्रेलिया डिफेंस को भेदते हुए स्टिना ब्लैकस्टेनियस को दाहिने पैर से शॉट लगाने के लिए उकसाया, जिससे मैकेंज़ी अर्नोल्ड को एक उत्कृष्ट बचाव करना पड़ा।मैच में मिली हार से निराश ऑस्ट्रेलिया के कोच टोनी गुस्तावसन ने कहा, “ हम आहत हैं, हम प्रशंसकों और इस देश के लिए पदक लाना चाहते थे। अब यह दूसरा टूर्नामेंट है जिसमें हम पदक के लिए खेले और चूक गए। हो सकता है कि हमने पदक से भी बड़ा कुछ जीता हो। हालांकि अब यह मुश्किल है लेकिन जब हम दूरी बनाते हैं तो मुझे लगता है कि हमने पदक से भी बड़ा कुछ जीता है।”(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जब पहली और आखिरी बार भारत ने की थी एशिया कप की मेजबानी, पाकिस्तान ने नहीं भेजी थी टीम