मास्को। ईरान के खिलाफ क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लचर प्रदर्शन से पुर्तगाल के विश्व कप सपने को लगभग तोड़ ही दिया था लेकिन इससे यह तथ्य भी उजागर हुआ कि रियाल मैड्रिड के इस सुपरस्टार को टीम के अपने साथियों से अधिक योगदान की जरूरत है।
रोनाल्डो पहले दो ग्रुप मैचों में पुर्तगाल के तारणहार साबित हुए, जिसमें स्पेन के खिलाफ 3-3 से ड्रॉ के दौरान उन्होंने हैट्रिक बनाई जबकि मोरक्को के खिलाफ 1-0 की जीत के दौरान विजयी गोल दागा।
यूरोपीय चैंपियन टीम को इसके बाद प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए ईरान के खिलाफ अपने अंतित ग्रुप मैच में सिर्फ ड्रॉ की दरकार थी लेकिन रोनाल्डो उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और टीम को जूझना पड़ा। पांच बार के दुनिया के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रोनाल्डो ने पेनल्टी पर गोल करने का मौका भी गंवाया, जिससे पुर्तगाल को 2-0 की बढ़त मिल जाती।
रोनाल्डो इसके बाद भाग्यशाली रहे कि ईरान के डिफेंडर मुर्तजा पोरालिगांजी को कोहनी मारने के लिए उन्हें सिर्फ पीला कार्ड दिखाया गया। ईरान ने इसके बाद विवादास्पद तरीके से दी गई पेनल्टी पर गोल किया, जिससे बाद अंतिक कुछ मिनटों का खेल काफी तनावभरा रहा। (भाषा)